Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Robbery from from ATM : हरियाणा, राजस्थान और मथुरा में टीमों ने डेरा डाला, गैंग की तलाश

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Tue, 07 Jul 2020 06:02 PM (IST)

    Robbery from from ATM बदायूं के थाना अलापुर के ककराला के गैंगों का मूवमेंट पता लगी रही पुलिस। हर एंगल पर रखी जा रही नजर।

    Robbery from from ATM : हरियाणा, राजस्थान और मथुरा में टीमों ने डेरा डाला, गैंग की तलाश

    मुरादाबाद। कांठ रोड पर गैस कटर से एटीएम काटकर ले जाने वाले गिरोह का पता लगाने के लिए पुलिस की टीमें हरियाणा, राजस्थान और मथुरा के लिए रवाना हो गई हैं। बदायूं के अलापुर थाना के कस्बा ककराला के गैंगों का मूवमेंट पता करने के लिए टीम लगा दी गई है। वहां की एसओजी से भी मुरादाबाद पुलिस मदद मांग रही है। लेकिन अभी तक टीमें किसी नतीजे पर नहीं पहुंची हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस सूत्रों के मुताबिक एटीएम काटकर कैश निकालकर ले जाने में पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के गैंग माहिर हैं। पंजाब के गुरमीत सिंह नाम के युवक ने उत्तराखंड और यूपी में बैंकों के एटीएम काटकर लाखों रुपये उड़ाए हैं। पुलिस इन बदमाशों की कुंडली खंगालने में लगी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान, हरियाणा और यूपी की सीमा जहां मिलती हैं उसे सटे जिलों में तीन-चार गैंग सक्रिय हैं। लॉकडाउन के दौरान इन गिरोह के सदस्यों की संख्या बढ़ गई है। गैंग यूपी के मथुरा, बदायूं, आगरा, राजस्थान के भरतपुर व अलवर और हरियाणा के पलवल व नूह जिले में कई वारदातों को अंजाम दे रहा है।

    मेवात क्षेत्र इस गैंग का मुख्य अड्ड़ा है। छानबीन के दौरान पता लगा है कि पहले गैंग में 10-12 सदस्य होते थे। लेकिन, अब इस गैंग के सदस्यों की संख्या 50-60 हो चुकी है। मुरादाबाद पुलिस अब इन गैंगों के बारे में अधिक जानकारी के लिए मथुरा, नूह, पलवल, भरतपुर व अलवर जिले की पुलिस से जानकारी जुटा रही है। मुरादाबाद या आसपास के जिले का कौन सा बदमाश एटीएम काटने वालों की गैंग के सदस्य से मिला है। पुलिस यही मान रही है कि कांठ रोड पर एटीएम की लूट पेशेवर अपराधियों ने की है।

    ऊमरी कलां तक देखी गई एटीएम लुटेरों की कार

    लूटाकांड के बाद से पुलिस अलग-अलग सीसीटीवी फुटेज एकत्रित करने में लगी है। सीसीटीवी खंगालने के दौरान यह बात साफ हो गई है कि बदमाश बिजनौर की तरफ ही गए हैं। रास्ते के सीसीटीवी फुटेज में उनकी सफेद रंग की कार ऊमरी कलां तक जाती देखी गई है। लेकिन उसका नंबर समझ नहीं आ रहा है।

    हरियाणा और राजस्थान में गैस कटर से एटीएम काटने वाले गैंग सक्रिय हैं। इन गैंगों में कुछ बदमाश इतने एक्सपर्ट हैं कि कुछ मिनटों ही एटीएम काटकर कैश निकाल लेते हैं। हमारी टीमेें गैंग के सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा रही हैं। कुछ जानकारी भी मिली है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

    -अमित पाठक, एसएसपी

    कोई आसपास का ही घटना का सूत्रधार

    कांठ रोड पर इंपीरियल ग्रीन के पास पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से तो एटीएम पर कोई सुरक्षा गार्ड नहीं था। लेकिन, पड़ोस की आशीष ऑटो मोबाइल्स के गार्ड के दो गार्ड एटीएम से दो कदम दूरी पर बैठे थे। उनके पास बंदूक भी थी। घटना से दस मिनट पहले पुलिस भी चक्कर लगाने आई है फिर भी बदमाश एटीएम काटकर 16.74 लाख लूटकर ले गए।पुलिस चौकी से ढाई सौ मीटर दूरी पर हुई इस सनसनीखेज वारदात ने पुलिस को चुनौती दी है।

    रविवार को तड़के चार बजे कांठ रोड पर एटीएम काटकर 16.74 लाख रुपये लूटकर ले जाने वाले बदमाशों का सूत्रधार तो स्थानीय ही होगा। इसलिए पुलिस एक सप्ताह पहले बैंक के आसपास दिखाई देने वाले लोगों के बारे में डाटा जुटा रही है। घटना के चश्मदीद दोनों सुरक्षा गार्डों से पुलिस पूछताछ कर रही है। सवेरे टहलने निकलने वाले लोगों को भी पुलिस ने जानकारी करने के लिए बुलाया है। प्रभारी निरीक्षक नवल मारवाह ने बताया कि बदमाशों के आने की सूचना देने मेें गार्डों ने बड़ी चूक की है। उन्होंने सतर्कता दिखाई होती तो बदमाश पकड़े जाते। गार्ड सड़क की तरफ भी दौड़ जाते तो बदमाश भाग जाते। उन्होंने तो बंदूक को भी छुपाकर रख दिया। इस गार्ड के लाइसेंस को निरस्त करने के लिए रिपोर्ट भेजी जाएगी। एटीएम लूट की घटना को अंजाम देने के लिए पहले से रेकी की गई है। इसलिए स्थानीय बदमाश के भी घटना में शामिल होने की संभावना है। 

    comedy show banner
    comedy show banner