मुरादाबाद से दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के लिए आज से चलेंगी रोडवेज बसें
Roadways bus service बहुत दिनों से परेशानी झेल रहे रोडवेज बस यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अब वे मुरादाबाद से दूसरे राज्यों में भी बस से जा सकेंगे। ...और पढ़ें

मुरादाबाद। Roadways bus service। उत्तर प्रदेश से सरकार अनुमित मिलने के बाद रोडवेज प्रबंधन शुक्रवार से दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के लिए बसें चलाने जा रहा है। उत्तराखंड के लिए बस संचालन पर अभी अंतिम निर्णय नहीं हो पाया है।
रोडवेज प्रबंधन ने बसों को चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। अनलॉक होने से बाद पहली जून से रोडवेज की बसें प्रदेश के अंदर चलना शुरू हो गईं थीं। सरकार ने रोडवेज की बसों को दूसरे प्रदेश में जाने और दूसरे प्रदेश से आने वाली बसों पर रोक लगा दी थी। यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज प्रबंधन दूसरे प्रदेश की सीमा तक बसों को लगातार चला रहा है। यात्री सीमा पर दूसरे प्रदेश से यूपी प्रवेश कर सकते हैं और उस राज्य की बसों को पकड़कर गंतव्य तक जा सकते हैं। उत्तराखंड सरकार की बसें प्रदेश की सीमा तक नहीं आ रहींं थींं। उत्तराखंड के यात्रियों को कई किलोमीटर चलने के बाद बसें मिल पाती थी। उत्तर प्रदेश सरकार के स्तर अन्य राज्यों की सरकार के बीच बसों को चलाने लिए लगातार वार्ता चल रही थी। प्रदेश सरकार ने दिल्ली, हरियाणा व राजस्थान सरकार से वार्ता होने के बाद शुक्रवार से इन राज्यों की बसों को प्रदेश में आने और रोडवेज की बसों को इन राज्यों में जाने का आदेश दिया है। उत्तराखंड सरकार से लिखित समझौता नहीं होने से उत्तराखंड के लिए फिलहाल बसें नहीं चलायी जाएंंगी। प्रदेश सरकार से आदेश मिलते ही रोडवेज प्रबंधन इन राज्यों में बसों को चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। मुरादाबाद से दिल्ली के लिए सौ बसें चलाई जाएंंगी। हरियाणा के लिए दस बसेंं चलेंंगी। जबकि राजस्थान के जयपुर से दो बसें मुरादाबाद आएंंगी। क्षेत्रीय प्रबंधक अतुल जैन ने बताया कि शुक्रवार से दिल्ली, हरियाणा व राजस्थान के लिए बसें चलनी शुरू हो जाएंंगी। उत्तराखंड के लिए बसों चलाने की अनुमित नहीं मिली है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।