Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोक निर्माण विभाग की सड़कें 15 अक्टूबर तक हो जाएंगी गड्ढा मुक्त

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 04 Oct 2018 09:10 AM (IST)

    मुरादाबाद : बरसात के बाद जर्जर सड़कों की मरम्मत न होने से लोगों नाराजगी है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    लोक निर्माण विभाग की सड़कें 15 अक्टूबर तक हो जाएंगी गड्ढा मुक्त

    मुरादाबाद : बरसात के बाद जर्जर सड़कों की मरम्मत न होने से लोगों नाराजगी है। हालांकि कुछ सड़कों की मरम्मत का काम शुरू हो गया है, लेकिन अभी भी मंडल के सभी जिलों में तमाम सड़कें ऐसी हैं, जिनकी तरफ किसी का ध्यान ही नहीं गया है। दैनिक जागरण कार्यालय प्रश्न पहर में लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता देवेश कुमार तिवारी ने फोन पर लोगों की बात सुनी, समस्याओं को नोट किया और संबंधित अवर अभियंता और अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि बरसात में जर्जर हुई सड़कों के गढ्डा मुक्त कराने का काम शुरू हो चुका है। 15 अक्टूबर तक हर हाल में सभी सड़कों को गढ्डा मुक्त करा ही देंगे। करीब 45 करोड़ से मंडल में 15 से ज्यादा सड़कों का नवीनीकरण होगा। प्रस्तुत है चुनिंदा सवाल और उनके जवाब। सवाल: काशीपुर-ठाकुरद्वारा रोड पर ढेला नदी के पुल की हालत बेहद जर्जर है। लोगों का निकलना मुश्किल है। पुल कब तक बनेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंकज गुप्ता, व्यापारी, ठाकुरद्वारा जवाब: यह सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को जानी है। एनएचएआइ ने इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनानी शुरू कर दी है। हमने जुलाई 2017 में ढेला पर पुल बनाने के लिए 9 करोड़ 57 लाख रुपये का प्रस्ताव बनाकर भेजा है। मंजूरी मिलते ही पुल का निर्माण शुरू हो जाएगा। सवाल: हनुमान मूर्ति से पंडित नगला बाईपास की तरफ जाने वाली सड़क की हालत खराब है। सड़क के गढ्डे कब तक भरेंगे।

    राजेश कुमार, हनुमान मूर्ति जवाब: हमारा पंडित नगला बाईपास पर 1100 मीटर सड़क के नवीनीकरण का काम स्वीकृत है। इसको भी दिखवा लेता हूं। जल्द सड़क के गढ्डे भरवा दूंगा। सवाल: पार्क के किनारे शनि देव का मंदिर है। वहां से दीनदयाल नगर चौराहे तक की रोड बेहद खराब है।

    विनय दुबे, अवंतिका कालोनी जवाब: यह सड़क एमडीए या नगर निगम की होगी। आपकी समस्या नोट कर ली है। जिसकी होगी उनको बता दी जाएगी। सवाल: कैलसा बाईपास रोड पर काकरसराय गांव के पास बरसात से सड़क खराब हो गई है। कब तक सड़क की मरम्मत होगी।

    मुहम्मद अजीम, निवासी कैलसा रोड, अमरोहा जवाब: हमें मंडल की सभी सड़कों को गढ्डा मुक्त करने का काम 15 अक्टूबर तक कराना है। 13 अक्टूबर को अमरोहा आकर आपको व्यक्तिगत रूप से पूरी जानकारी करके अवगत कराऊंगा।

    सवाल: अमरोहा-नूरपुर रोड पर मंडी समिति के पास एक किलोमीटर सड़क की हालत बेहद खराब है। इसका क्या हो रहा है।

    दिनेश चौधरी, उपाध्यक्ष भाकियू, अमरोहा जवाब: यह सड़क लोक निर्माण विभाग की है क्या नहीं। इसके बारे में पता कराकर दिखवाते हैं। सवाल: सम्भल से बीबी-मथना रोड करीब 600 मीटर बेहद खराब है। जलभराव होने एसपी इंटर कालेज के बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत होती है।

    अमित गुर्जर, सैद नगली, सम्भल जवाब : इसकी जानकारी लेने के बाद फोन पर अवगत कराया जाएगा। सवाल: मुरादाबाद-चन्दौसी हाईवे पर बिलारी से निकलते ही उसका गांव हैं, लेकिन कहीं उनके गांव का बोर्ड नहीं लगा है। हमारे गांव का रोड पर बोर्ड लगवा दीजिए।

    शाकिर मलिक, रुस्तमपुर सहसपुर, बिलारी जवाब: यह सड़क एनएचएआई की है। मैं उनको बताकर गांव का बोर्ड लगवा दूंगा।

    अमित गूर्जर, सैदनगली, अमरोहा जवाब: संबंधित अधिशासी अधिकारी से पता कराने के बाद नवीनीकरण का प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा। सवाल: हसनपुर-रहरा-गंवा मार्ग पर तीन बड़े गढ्डे हैं। मढ़ीपुरा बुरावली के पास हालत ज्यादा खराब है। इनसे हादसे होने का खतरा बना हुआ है।

    प्रमोद नागर, मढ़ीपुरा बुरावली, अमरोहा जवाब: इसी महीने के अंत तक सड़क को गढ्डा मुक्त करा दिया जाएगा। सवाल: सिरसी इलाके की कई सड़कें बरसात से जर्जर हो गई हैं। गांव बराही तक पहुंचना मुश्किल है।

    असगर अली अंसारी, जिला पंचायत सदस्य, सम्भल जवाब: जर्जर सड़कों की सूची बनाकर भिजवा दें। 12 अक्टूबर को सम्भल आकर खुद भी इन सड़कों को देखकर आपसे फोन पर बता दूंगा। सवाल: सम्भल-बहजोई मार्ग पर बरसात के बाद गढ्डे हो गए हैं। कई जगह रोड पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। कुछ करिए सर।

    मनोज राघव, पंवासा, सम्भल जवाब: इस रोड की हमने मरम्मत करानी शुरू कर दी है। यह रोड एशियन डवलपमेंट बैंक अलीगढ़ डिवीजन को सात से दस मीटर चौड़ा करना है। दिसंबर में चौड़ीकरण का काम शुरू हो जाएगा। इन पाठकों ने पूछे सवाल

    अमरोहा के तसहिया गांव के पूर्व प्रधान राकेश कुमार, अमरोहा शहर के वसीम अहमद, उझारी के ब्रहमपाल सिंह, गजरौला के राहुल सिंह, सम्भल से कुलवीर सिंह एसपी सिंह और बैंक कालोनी, अमरोहा के कन्हैया लाल, जोया के मालीखेड़ा गांव के प्रकाश चंद्र, बबराला के चमरपुरा गांव के राधेश्याम आदि ने भी अपने इलाके की सड़कों को लेकर अधीक्षण अभियंता से सवाल किए। जिनका उन्होंने जवाब दिया। चमाचम होगा शहर का पुराना एनएच-24

    मुरादाबाद : लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता देवेश कुमार तिवारी ने बताया कि पुराने एनएच के शहरी इलाके के रोड के नवीनीकरण पर एक करोड़ रुपये खर्च होंगे। कुंदरकी -डींगरपुर रतनपुर कलां से पाकबड़ा मार्ग के नवीनीकरण को चार करोड़ रुपये मंजूर हुए हैं। मंडल के सभी जिलों में सड़कों के नवीनीकरण का काम 15 नवंबर तक और जिन सड़कों का काम चल रहा है, उसे 30 नवंबर तक पूरा करने का लक्ष्य है। सेरुआ से छजलैट तक साढ़े दस किलोमीटर मार्ग चार करोड़ की लागत से बनेगा। सम्भल से जोया मार्ग पर असमौली ब्लाक तक 17 किलोमीटर मार्ग के नवीनीकरण पर 20 करोड़ रुपये खर्च होंगे।