Road Accident : बहन को बाइक पर बैठाकर जा रहा था भाई, बस ने मारी टक्कर, भाई की दर्दनाक मौत
विजयपुर गांव निवासी कुलदीप अपनी बहन और एक अन्य व्यक्ति को बाइक पर बैठाकर जा रहा था। रास्ते में एक तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में कुलदीप की दर्दनाक मौत हो गई।

बिलारी, जागरण ऑनलाइन टीम। नगर में शाहबाद रोड पर बस ने बाइक रौंद दी जिससे बाइक सवार युवक की मृत्यु हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
विजयपुर गांव निवासी कुलदीप 32 वर्ष रामपुर जनपद के थाना सेफनी के धनौरा गांव से अपनी बहन रजनी और रिश्ते के बहनोई कुलवंत को बाइक पर बैठाकर सेफनी से बिलारी आ रहे थे।
रास्ते में शाहबाद रोड पर पेट्रोल पंप के पास बिलारी की ओर से जा रही एक बस ने बाइक को टक्कर मार दी जिसमें तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने कुलदीप पुत्र बदन सिंह को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल कुलवंत पुत्र रामफूल निवासी नगलिया शाहपुर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया जबकि रजनी को मामूली चोट लगने के कारण प्राथमिक उपचार के घर भेज दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।