Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामपुर में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, नालों की सफाई भी हुई, व्यापारियों ने किया हंगामा

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Mon, 13 Dec 2021 03:53 PM (IST)

    Rampur encroachment remove campaign अभियान के दौरान नालों की सफाई की गई लेकिन इसी दौरान कुछ दुकानदारों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। पालिका अधिकारियों ने उन्हें समझाने का प्रयास भी किया लेकिन वे नहीं माने‌। इसके बाद अभियान बंद कर दिया गया।

    Hero Image
    दुकानों के सामने बने स्लेब तुड़वा दिए गए।

    मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। रामपुर में शहर के दुकानदारों ने दुकानों के सामने नालों पर अतिक्रमण कर रखा है, जिसकी वजह से नालों की सफाई में दिक्कत होती है और जाम भी लग जाता है। नगर पालिका ने इस समस्या के निदान के लिए सोमवार को शाहबाद गेट से बाजार नसरुल्ला खां तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। दुकानों के सामने बने स्लेब तुड़वा दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभियान के दौरान नालों की सफाई भी की गई, लेकिन इसी दौरान कुछ दुकानदारों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। पालिका अधिकारियों ने उन्हें समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन वे नहीं माने‌। इसके बाद अभियान बंद कर दिया गया। पालिका के अधिशासी अधिकारी डाॅ. विवेकानंद ने कहा कि अभियान आगे भी चलाया जाएगा इस संबंध में व्यापारियों से भी बात की जाएगी। 

    छोटे व्यापारियों को भी संगठन से जोड़ा जाएं : रामपुर में पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में छोटे व्यापारियों को भी संगठन से जोड़कर उनकी समस्याओं के लिए संघर्ष करने का निर्णय लिया गया। जिले की मुख्य कार्यकारिणी की यह बैठक जिला अध्यक्ष अमन गर्ग की अध्यक्षता में हुई। बैठक में व्यापारियों के हितों को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव अग्रवाल, जिला महामंत्री नीरज गर्ग इत्यादि भी मौजूद रहे। उनकी उपस्थिति में आयुष गुप्ता को जिला उपाध्यक्ष, शिवांश रोहिल्ला को जिला उपाध्यक्ष, सौरभ आदित्य को जिला उपाध्यक्ष, एवं जाहिद हुसैन को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। रवि सक्सेना को जिला मंत्री, सुमित अरोरा अंकुश अग्रवाल को जिला मंत्री मनोनीत किया गया। निखिल दिवाकर को जिला कोषाध्यक्ष, अभिषेक सक्सेना को जिला प्रवक्ता , रामपुर नगर का अध्यक्ष सुमित कुमार, नगर महामंत्री अतिन अग्रवाल , बिलासपुर का नगर अध्यक्ष सुनील कुमार मनोनीत किया गया।