Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेमजाल में फंसाकर युवती से दुष्कर्म, छोटी बहन से छेड़छाड़; पांच नामजद सहित सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 07:43 PM (IST)

    मुरादाबाद में प्रेमजाल में फंसाकर युवती से दुष्कर्म छोटी 13 वर्षीय बहन से छेड़छाड़ किशोरी को किडनैप करने की धमकी अश्लील फोटो दिखाकर युवती का रिश्ता तु ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रेमजाल में फंसाकर युवती से दुष्कर्म।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सहयोगी, भोजपुर। प्रेमजाल में फंसाकर युवती से दुष्कर्म, छोटी 13 वर्षीय बहन से छेड़छाड़, किशोरी को किडनैप करने की धमकी, अश्लील फोटो दिखाकर युवती का रिश्ता तुड़वाने, आरोपित के परिजनों पर कोर्ट मैरिज करने या घर से भगा ले जाने के लिए दबाब बनाने का भी आरोप लगाया है ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोजपुर के एक मोहल्ला निवासी व्यापारी ने थाना प्रभारी निरीक्षक शरद मलिक को प्रार्थना पत्र देकर बताया दो माह पूर्व पड़ोस के ही युवक ने मेरी बेटी को प्रेमजाल में फंसा लिया। एक माह पूर्व पीड़िता के परिजन घर से बाहर एक रिश्तेदारी में गए थे। उसी का फायदा उठाकर आरोपित ने युवती को अकेला देख उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। इस दौरान अश्लील फोटो खींच लिए।

    जब परिजन घर पहुंचे तो पीड़िता ने आपबीती सुनाई, लेक‍िन दूसरी तरफ भोजपुर के दूसरे मोहल्ले में युवती की शादी तय कर रखी थी। जिसकी वजह से परिजनों ने अपना मुंह बंद रखा। आरोपित ने लड़के के परिजनों को अश्लील फोटो दिखाकर युवती का रिश्ता तुड़वा दिया। व्यापारी ने बताया, मेरी छोटी 13 वर्षीय बेटी स्कूल जा रही थी। रास्ते में आरोपीत फिरोज ने मोटरसाइकिल से टक्कर मारकर अश्लील हरकतें, छेड़छाड़ की। किशोरी ने विरोध किया तो किडनैप करने की धमकी देने लगा और उसने कहा तेरी बहन के साथ जो मेरे अश्लील फोटो हैं। तस्‍वीरों को वायरल करके रिश्ता नहीं होने दूंगा। अगर पुलिस में शिकायत की तो जान से मार दूंगा।

    थाना प्रभारी निरीक्षक ने शिकायती पत्र के आधार पर आरोपित फिरोज, माजिद हुसैन,मोहम्मद नूर, गुलफिजा, सहाना सहित दो अज्ञात के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।