रामपुर के पुलिस अधीक्षक का तबादला, चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल होंगे नए एसपी
रामपुर के पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम का शासन ने स्थानांतरण कर दिया है । उन्हें सतर्कता अधिष्ठान का एसपी बनाया गया है। चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल अब रामपुर के एसपी होंगे। श्री गौतम पिछले करीब डेढ़ साल से रामपुर में थे।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। रामपुर के पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम का शासन ने स्थानांतरण कर दिया है । उन्हें सतर्कता अधिष्ठान का एसपी बनाया गया है। चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल अब रामपुर के एसपी होंगे। श्री गौतम पिछले करीब डेढ़ साल से रामपुर में थे।
साल भर में एंटी रोमियो टीम के हाथ चढ़े 34 रोमियो : महिलाओं की सुरक्षा के लिए जिले में तैनात एंटी रोमियो टीम दिन भर सड़कों पर घूमकर एक ओर महिलाओं को जागरूक कर रही है, वहीं दूसरी ओर रोमियो बनकर घूमने वाले युवकों को भी सबक सिखा रही है। पिछले एक साल में एंटी रोमियो टीम ने स्कूल, कालेेज, माल, बाजार, बस स्टैंड, पार्क आदि में घूमने वाले 34 रोमियो को पकड़ा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक साल में टीम ने 16945 स्थानों पर चेकिंग की। यहां 56990 संदिग्ध लोगों को चेक किया गया। इनमें 6891 को चेतावनी देकर छोड़ दिया। अश्लील फब्तियां कसने के आरोप में 25 और छेड़छाड़ के आरोप में नौ को गिरफ्तार किया है। 249 के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई, जबकि 18 के खिलाफ धारा 110, गुंडा अधिनियम में 22 और 270 लोगों पर अन्य मामलों में कार्रवाई की गई है।
एक किलो चरस में युवक का चालान : बिलासपुर में पुलिस ने एक व्यक्ति को एक किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर चालान कर दिया। पुलिस को सूचना मिली कि गांव अहरो जाने वाले मार्ग पर एक मजार के पास एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में घूम रहा है। सूचना पाकर कस्बा चौकी प्रभारी राजेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस को आता देख भागने लगा। जिसे घेराबंदी कर पुलिस ने दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक किलो चरस बरामद हुई। चौकी प्रभारी ने बताया कि शब्दुल नबी निवासी मुहल्ला टांडा हुरमतनगर के कब्जे से एक किलोग्राम चरस बरामद होने पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित का चालान कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।