Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईद मिलन समारोह में पहुंचे रास सदस्‍य जफर इस्‍लाम बोले, भाजपा सरकार सभी को मिल रहा योजनाओं का लाभ

    By Vivek BajpaiEdited By:
    Updated: Mon, 09 May 2022 07:49 AM (IST)

    महाराजा हरीश चंद्र डिग्री कालेज में हुए ईद मिलन समारोह में शहर के गणमान्य लोगों के साथ ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हुए। इस अवसर पर ईद की मुबारकबाद देने के साथ ही सभी से कहा गया कि सही का साथ देना है।

    Hero Image
    जफर इस्‍लाम ने कहा कि भाजपा विकास के एजेंडे पर काम कर रही है

    मुरादाबाद, जेएनएन। भारतीय जनता पार्टी के बारे में भ्रांतियां फैलाई जा रहीं हैं। सभी योजनाओं में मुसलमानों को पूरा लाभ मिल रहा है। भाजपा सबका साथ और सबके विकास के एजेंडे पर काम कर रही है। 2022 के हज बैतुल्लाह की जियारत को जाने वाले आजमीन के लिए सुविधाएं मजबूत की गई हैं। यह बातें रविवार को मासूम नहटौरी फाउंडेशन की ओर से आयोजित हुए ईद मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य सैयद जफर इस्लाम ने कहीं। उन्होंने कहा कि किसी से भयभीत होने की जरूरत नहीं है। योजनाओं का लाभ उन्हीं को मिलेगा जो पात्र हैं। अपात्रों की छटनी की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराजा हरीश चंद्र डिग्री कालेज में हुए ईद मिलन समारोह में शहर के गणमान्य लोगों के साथ ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हुए। इस अवसर पर ईद की मुबारकबाद देने के साथ ही सभी से कहा गया कि सही का साथ देना है। किसी की भी भ्रांतियों के चक्कर में नहीं फंसना है। भाजपा किसी का धर्म, सम्प्रदाय देखकर योजनाओं का लाभ नहीं दे रही है। बल्कि योजनाओं का लाभ लेने वाले सभी पात्र हैं। चांहे वह प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना या फिर राशन योजना हो।

    इसके बाद संयोजक नूरउ्ददीन द्वारा सभी अतिथियों को प्रतीक चिहृ देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्षता मशहूर शायर मंसूर उस्मानी ने की। इसमें जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल, भाजपा जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान, इसमें शहर इमाम सैयद मासूम अली, नायब शहर इमाम मुफ्ती सैयद फहद अली, निर्यातक नजमुल इस्लाम, सतीश अरोड़ा विभाग प्रमुख विहिप, डा. विशेष गुप्ता, मजाहिर खां, मक्खन मुरादाबादी, शायर डा. मुजाहिद फराज, कृष्ण कुमार नाज, जिया जमीर, सैयद यूसुफ अली समेत अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।

    सज्जादानशीन ने बांधी दस्तार: ईद मिलन समारोह में पहुंचे खानकाही एकता मिशन के सैयद शिब्ली मियां, हयातुन्नबी खां, सैयद अहमद कमाल गुल्लू मियां, सैयद अली नईम चिश्ती, हाफिज इफ्तेखार हुसैन साबरी, हाजी इश्तयाक हुसैन बब्बू सिद्दीकी, नदीम इस्हाकी ने राज्यसभा सदस्य सैयद जफर इस्लाम के दस्तार बांधी। इसके साथ ही उन्हें ईद की मुबारकबाद भी पेश की।