Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे ने दो और एक्सप्रेस ट्रेनों में MST से सफर की दी अनुमति, अभी इन ट्रेनों में नहीं मिली इजाजत

    By Samanvay PandeyEdited By:
    Updated: Wed, 27 Jul 2022 01:42 PM (IST)

    MST in Express Trains कोरोना संक्रमण कम होने के बाद रेलवे ने ट्रेनों का संचालन तो शुरू कर दिया था लेकिन एमएसटी धारकों को एक्सप्रेस ट्रेनों में चलने क ...और पढ़ें

    Hero Image
    MST in Express Trains : नई दिल्ली इंटरसिटी व नैनी शताब्दी जैसी ट्रेनों में नहीं मिलेगी सुुविधा

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। MST in Express Trains : रेल प्रशासन ने पैसेंजर ट्रेन (Passenger Train) के साथ अनारक्षित एक्सप्रेस ट्रेनों (Express Train) में मासिक सीजन टिकट (MST) से सफर करने की सुविधा शुरू कर दी है। हालांकि अभी सभी ट्रेनों में यह सुविधा लागू नहीं हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी रेलवे ने मुरादाबाद होकर गुजरने वाली पैसेंजर ट्रेन के अलावा जननायक (Jannayak Express) व जनसेवा एक्सप्रेस (Jansewa Express) में सफर करने की अनुमित है। कोरोना संक्रमण (Coronavirus Infection) के कारण मार्च 2020 से ट्रेनों के संचालन के साथ रेलवे एमएसटी व अन्य रियायती टिकट की बिक्री पर रोक लगा दी थी।

    कोरोना का संक्रमण (Coronavirus Infection) कम होने पर पिछले साल अक्टूबर से धीरे-धीरे पैसेंजर ट्रेन को चलाना शुरू किया है। पैसेंजर ट्रेन को अभी तक स्पेशल ट्रेन (Special Train) की तरह चलाया जा रहा है। स्पेशल ट्रेन होने के कारण पैसेंजर ट्रेन में एक्सप्रेस ट्रेन का किराया लिया जा रहा है।

    दैनिक यात्रियों (Daily Passenger) की मांग के बाद रेलवे ने पिछले साल से ही पैसेंजर ट्रेन में एमएसटी धारक को चलने की अनुमति दी है। एक्सप्रेस व मेल ट्रेन में एमएसटी धारकों के चलने पर अभी रोक है। एमएसटी बनाने वालों के पहले की तरह एक्सप्रेस ट्रेन का किराया लिया जा रहा था।

    जुलाई के प्रथम सप्ताह से देश भर में चलने वाली सभी एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल बोगी में जनरल टिकट लेकर सफर करने की अनुमति दी है। दैनिक यात्रियों ने एक्सप्रेस ट्रेनों के जनरल कोच में एमएसटी धारकों को सफर करने की अनुमति की मांग शुरू कर दी।

    उत्तर रेलवे के उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (डीबी) आफिस ने पत्र जारी किया और कहा कि पैसेंजर ट्रेन के अलावा वैसे एक्सप्रेस ट्रेन जिसमें आरक्षित टिकट की बिक्री नहीं किया जाता है, उसमें एमएसटी धारक सफर कर सकते हैं। इस आदेश के बाद जननायक, जनसाधारण एक्सप्रेस में एमएसटी धारको सफर करने की सुविधा उपलब्ध हो गयी है। इंटरसिटी, जनशताब्दी सामान्य एक्सप्रेस व मेल में एसएमटी धारकों को अभी भी चलने की अनुमित नहीं हैं।

    आफलाइन व आनलाइन बना सकते हैं टिकट

    एमएसटी बनाने के लिए यात्री बुकिंग काउंटर पर आवेदन करेगा और एक फोटो के साथ किराया देना होगा। आनलाइन टिकट बनाने के लिए इंडियन रेलवे के वेब साइट जाना होगा और टिकट बनाने की सुविधा को क्लिक करना होगा। मांग गई सूचना भरने व आनलाइन भुगतान करने पर एमएसटी बन जाएगा। रेलवे के यूटीएस एप डाउन लोड कर एमएसटी व जनरल टिकट बना सकते हैं।