Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway Vibhag : अब देर रात को चैन से नहीं सो सकेंगे रेलवे अफसर और कर्मचारी, रेलवे विभाग ने जारी कर दिया नया फरमान

    Updated: Mon, 01 Jan 2024 07:50 PM (IST)

    उत्तर रेलवे महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने गाइडलाइन में कहा है कि पेट्रोलमैन स्तर पर हो रही निगरानी परखने के लिए अधिकारी भी समय-समय पर पेट्रोलिंग करें। गैंगमैन से दिन में रेललाइन की मरम्मत आदि काम कराएं। महाप्रबंधक ने इसके अलावा माल ढुलाई बढ़ाने को लेकर मंडल की बिजनेस टीम को विशेष निर्देश दिया। कई बार ट्रैक की मरम्मत नहीं होने की वजह से बढ़े हादसे होते हैं।

    Hero Image
    अब चैन से नहीं सो सकेंगे रेलवे अफसर और कर्मचारी, रेलवे विभाग ने जारी कर दिया नया फरमान

    जासं, मुरादाबाद : ट्रेनों के सुरक्षित संचालन के लिए रेलवे अधिकारियों को भी पेट्रोलिंग करने का आदेश रेलवे बोर्ड ने दिया है। वहीं, गेटमैन को भी ज्यादा सचेत करने पर जोर है। अभी तक रेलवे ट्रैक की निगरानी के लिए रात में कर्मचारियों से पेट्रोलिंग कराई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर रेलवे महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने गाइडलाइन में कहा है कि पेट्रोलमैन स्तर पर हो रही निगरानी परखने के लिए अधिकारी भी समय-समय पर पेट्रोलिंग करें। गैंगमैन से दिन में रेललाइन की मरम्मत आदि काम कराएं। महाप्रबंधक ने इसके अलावा माल ढुलाई बढ़ाने को लेकर मंडल की बिजनेस टीम को विशेष निर्देश दिया।