Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moradabad News: रेलवे के ऑफिस और कॉलोनी में सूर्य की गर्मी से मिलेगी बिजली, लगेगा सौर ऊर्जा प्लांट

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Fri, 08 Sep 2023 03:04 PM (IST)

    Moradabad News मुरादाबाद में रेलवे ऑफिस व कॉलोनी की लाइट व एसी सूर्य की गर्मी से चलाने की योजना को अमल पर लाना शुरू कर दिया है। रेल मंडल के क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान चंदौसी इस योजना को लागू करने के लिए बजट भी आवंटित किया गया है। अब यहां सौर ऊर्जा से लाइट की व्यवस्था की जाएगी। इससे नया बदलाव होगा।

    Hero Image
    रेलवे के ऑफिस और कॉलोनी में सूर्य की गर्मी से मिलेगी बिजली, लगेगा सौर ऊर्जा प्लांट

    मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। उत्तर प्रदेश में अब बदलाव होने लगा है। अब मुरादाबाद में भी बदलाव हो रहा है। अब रेलवे ऑफिस व कॉलोनी की लाइट व एसी सूर्य की गर्मी से चलाने की योजना को अमल पर लाना शुरू कर दिया है। रेल मंडल के क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान चंदौसी इस योजना को लागू करने के लिए बजट भी आवंटित किया गया है। छह माह में कार्य पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के आदेश के बाद वायु प्रदूषण कम करने के लिए डीजल इंजन इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनों व मालगाड़ी का संचालन बढ़ता जा रहा है। इससे ट्रेन संचालन में होने वाली डीजल की खपत और व्यय में भी कमी आई है। अब ट्रेनों में बिजली आपूर्ति के लिए लगाए गए जनरेटर भी हटाए जा रहे हैं। अभी तक रेल प्रशासन रेलवे स्टेशनों पर बिजली की बचत के लिए सौर ऊर्जा सिस्टम लगा रहा है। रेलवे कुछ क्षेत्रों में बिजली के मामले में आत्मनिर्भर होने का प्रयास कर रहा है।ो

    सौर ऊर्जा से होगी बिजली की आपूर्ति

    पहले चरण में रेलवे कॉलोनी व ऑफिस में बिजली सौर ऊर्जा से आपूर्ति करने की योजना बनाई है। इसके तहत मुरादाबाद रेल मंडल क्षेत्र में स्थिति जेडआरटीआइ चंदौसी के ऑफिस, छात्रावास व कॉलोनी में बिजली की आपूर्ति की जानी है। इससे लाइट के साथ एसी तक का संचालन किया जाएगा। यहां चार सौ किलोवाट का सौर ऊर्जा सिस्टम लगाने जा रहा है। जिस पर दो करोड़ 17 लाख 83 हजार 284 रुपये बजट का प्रावधान किया गया। यह कार्य छह माह में पूरा करने का लक्ष्य है।

    सौर ऊर्जा प्लांट भी है प्रस्तावित

    इसके अलावा बरेली रोजा के बीच सौर ऊर्जा का प्लांट भी लगाया जाना प्रस्तावित है, इससे ट्रेन संचालन के लिए विद्युत आपूर्ति करने की योजना है। सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि रेल प्रशासन सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने का काम कर रहा है। जेडआरटीआइ ऑफिस, छात्रावास व कालोनी में बिजली की आपूर्ति के लिए सौर ऊर्जा सिस्टम लगाए जाने की तैयारी चल रही है।

    comedy show banner