Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल से बुक पार्सल कहां तक पहुंचा बताएगा एक खास नंबर, क्या कहते हैं इसे, कैसे काम करता है ये नंबर

    By Samanvay PandeyEdited By:
    Updated: Wed, 02 Mar 2022 06:05 AM (IST)

    Indian Railway News मुरादाबाद के व्यापारियों को शीघ्र ही पार्सल बुक कराने पर पीएनआर की तरह प्रोगेसिव रेफरेंस रिकार्ड (पीआरआर) नंबर मिलेगा। व्यापारी पीआरआर नंबर के द्वारा पार्सल द्वारा भेज गए माल की ट्रैकिंग कर पाएंगे। रेलवे अधिक से अधिक माल ढुलाई पर जोर दे रहा है।

    Hero Image
    Railway News : मुरादाबाद में लगाए जाएंगे कंप्यूटराइज सिस्टम, व्यापारी माल की कर पाएंगे ट्रैकिंग

    मुरादाबाद, जेएनएन। Indian Railway News : मुरादाबाद के व्यापारियों को शीघ्र ही पार्सल बुक कराने पर पीएनआर की तरह प्रोगेसिव रेफरेंस रिकार्ड (पीआरआर) नंबर मिलेगा। व्यापारी पीआरआर नंबर के द्वारा पार्सल द्वारा भेज गए माल की ट्रैकिंग कर पाएंगे। रेलवे अधिक से अधिक माल ढुलाई पर जोर दे रहा है। मालगाड़ी से माल की ढुलाई कराने वाले व्यापारियों को कई प्रकार की सुविधा उपलब्ध करा रहा है। रेल प्रशासन ट्रेन के पार्सल बोगी से माल ढुलाई कराने वाले व्यापारियों को भी आधुनिक सुविधा उपलब्ध कराने जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्तमान में पार्सल से माल ढुलाई करने वालों के माल की तौल व बुकिंग मैनुअल सिस्टम से की जाती है। जिससे यह पता नहीं चल पाता है कि किस ट्रेन से माल भेजा गया है, कब तक गंतव्य तक माल पहुंचेगा। तौल में भी हेराफरी की जाती है। रेल प्रशासन मुरादाबाद पार्सल बुकिंग आफिस से शीघ्र ही मैनुअल सिस्टम हटाने जा रहा है, उसके स्थान पर कंप्यूटराइज सिस्टम लगाने जा रहा है। व्यापारी को पार्सल बुकिंग आफिस के कंप्यूटर पर नाम पता आदि दर्ज कराना होगा।

    माल का वजन कंप्यूटराइज सिस्टम से होगा। सिस्टम पर माल को रखते ही कंप्यूटर पर अंकित हो जाएगा। पार्सल बुकिंग क्लर्क के स्वीकृति देते ही सिस्टम बार कोड व प्रोग्रेसिव रेफरेंस रिकार्ड (पीआरआर) नंबर जारी हो जाएगा। बार कोड पार्सल पर चिपका दिया जाएगा और पीआरआर नंबर व्यापारियों को दिया जाएगा। पीआरआर यात्री आरक्षण टिकट के समय दिए जाने वाली पीएनआर नंबर के तर्ज पर होगा। रेलवे कर्मचारी जिस ट्रेन पर माल चढ़ाएगा और उतारेगा, हर समय बार कोड को स्कैन कर कंप्यूटर पर फीड करेगा।

    व्यापारी रेलवे का एप डाउन लोड कर पीआरआर नंबर डालकर पार्सल किस ट्रेन से भेजा गया है, कहां पहुंच गया है इसकी जानकारी कर सकता है। गंतव्य स्टेशन पर माल पहुंचते ही व्यापारी के मोबाइल पर माल पहुंचने की सूचना एसएमएस द्वारा पहुंचेगी। प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि मुरादाबाद स्टेशन पर मैनुअल पार्सल सिस्टम के स्थान पर शीघ्र कंप्यूटराइज सिस्टम लगने जा रहा है। इस सिस्टम मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर लगाया जाएगा।