अक्टूबर से कई ट्रेनें हो जाएंगी बंद, कुछ ट्रेनों के बदलेंगे समय और स्टॉपेज
Indian Railway News रेलवे अक्टूबर महीने कई ट्रेनों को बंद करने के साथ कुछ के समय और स्टॉपेज में बदलाव कर सकता है। दरअसल रेलवे टाइम टेबल निर्धारण की बैठक चार साल बाद उड़ीसा के पुरी में होने जा रही है। इसमें कुछ ट्रेनों को बंद किया जाना है।

मुरादाबाद, (प्रदीप चौरसिया)। Indian Railway News : रेलवे अक्टूबर महीने कई ट्रेनों को बंद करने के साथ कुछ के समय और स्टॉपेज में बदलाव कर सकता है। दरअसल रेलवे के प्रथम टाइम टेबल निर्धारण की बैठक चार साल बाद उड़ीसा के पुरी में होने जा रही है। इसमें कुछ ट्रेनों को बंद किया जाना और नई ट्रेनों को चलाने पर विचार किया जाना है। नई समय सारिणी लागू होने तक स्पेशल ट्रेनों के समय पर ही टाइम टेबल पर नियमित ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।
रेलवे बोर्ड ने पिछले दिनों स्पेशल ट्रेनों के टाइम टेबल का 30 सितंबर तक विस्तार करने का आदेश दिया था। इसके आधार पर नियमित ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। एक अक्टूबर से नया टाइम टेबल जारी किया जाना है, इसके बाद से भारतीय रेलवे की टाइम टेबल यूनिट सक्रिय हो गई है। भारतीय रेल में 15 अगस्त 2018 को अंतिम बार टाइम टेबल जारी किया गया था। नया टाइम टेबल बनाया जा रहा था।
इसमें लंबी दूरी की ट्रेनों के बीच रास्ते के कई स्टेशनों पर स्टापेज खत्म किए करने की योजना थी। इसके चलते टाइम टेबल जारी नहीं हो पाया। मार्च 2020 में कोरोना संक्रमण के बाद हुए लाकडाउन के कारण नियमित ट्रेनों को बंद कर दिया था। जून 2020 से नियमित ट्रेनों के बजाय स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया। इनका टाइम टेबल 15 अगस्त 2021 को जारी किया गया। अक्टूबर 21 के बाद स्पेशल ट्रेनों के स्थान पर नियमित ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया।
टाइम टेबल बनाने के लिए देश भर के सभी रेल मंडल के अधिकारियों और टाइम टेबल यूनिट के साथ अलग-अलग चरण में बैठक होती हैं। एक अक्टूबर 22 से नियमित ट्रेनों के लिए जारी होने वाले टाइम टेबल की पहली बैठक उड़ीसा के पुरी में मध्य जून को बुलाया जाना प्रस्तावित है। बैठक में प्रत्येक रेलवे जोन से 15 अधिकारी व कर्मचारी भाग लेंगे। इसमें प्रत्येक जोन व मंडल के टाइम टेबल यूनिट और जोनल के अधिकारी भाग लेंगे।
जिसमें कुछ ट्रेनों को बंद करने व कुछ नई ट्रेनों को चलाने पर विचार किया जाना है। मुरादाबाद रेल मंडल के योगनगरी व देहरादून से विभिन्न स्थानों के लिए ट्रेनों को चलाया जाना प्रस्तावित है। ट्रेनों के गति बढ़ाने, ट्रेनों का स्टापेज कम करने के लिए के साथ समय में परिवर्तन किया जाना प्रस्तावित है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।