Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे में गेटमैन भी बन सकते हैं स्टेशन मास्टर, बस देनी होगी एक परीक्षा, पढ़ें रेलवे बोर्ड का आदेश

    Railway Employee News रेलवे के गेटमैन गैंगमैन को स्टेशन मास्टर व गार्ड बनने का अवसर शीघ्र मिलने जा रहा है। रेलवे बोर्ड ने तत्काल रिक्त पदों पर सीमित विभागीय परीक्षा (एलडीसीई) के माध्यम से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को पदोन्नति पदोन्नति देने का आदेश दिया है।

    By Samanvay PandeyEdited By: Updated: Wed, 08 Jun 2022 12:35 PM (IST)
    Hero Image
    Railway News : रेलवे बोर्ड के आदेश के बाद विभागीय परीक्षा कराने की तैयारी शुरू

    मुरादाबाद, (प्रदीप चौरसिया)। Railway Employee News : रेलवे के गेटमैन, गैंगमैन को स्टेशन मास्टर व गार्ड बनने का अवसर शीघ्र मिलने जा रहा है। रेलवे बोर्ड ने तत्काल रिक्त पदों पर सीमित विभागीय परीक्षा (एलडीसीई) के माध्यम से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को पदोन्नति पदोन्नति देने का आदेश दिया है। रेलवे में बड़ी संख्या में पद रिक्त चल रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे कर्मचारियों पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। वहीं संरक्षा से जुड़े पद खाली होने से कई प्रकार के खतरे भी हैं। स्टेशन मास्टर ने इसके चलते आंदोलन शुरू कर दिया है। रेल मंत्रालय व रेलवे बोर्ड ने जोनल व मंडल के अधिकारी सीमित विभागीय परीक्षा (एलडीसीई) के द्वारा रिक्त पदों को नहीं भरने को गंभीरता से लिया है।

    रेलवे बोर्ड के उप निदेशक स्थापना (एन) संजय कुमार ने 31 मई को पत्र जारी कर सभी महाप्रबंधकों व मंडल रेल प्रबंधकों को सख्त आदेश दिया है कि तत्काल मानक के अनुसार स्टेशन मास्टर व गार्ड के रिक्त पदों पर एलडीसीई के तहत भर्ती करें। इस परीक्षा में स्नातक कर चुके चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी गेटमैन, टोकन पोर्टर, गैंगमैन को शामिल किया जाना है। एलडीसीई भर्ती के बाद बचे हुए पदों पर रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा भर्ती की जाएगी।

    भर्ती बोर्ड के चयन प्रक्रिया लंबी होती है, इससे स्टेशन मास्टर व गार्ड की भर्ती करने में समय लग जाएगा। आदेश का अनुपालन किए कार्य का भी जवाब मांगा है। इस आदेश के बाद मुरादाबाद रेल मंडल के उच्च शिक्षा प्राप्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को आगे बढ़ने का मौका मिल जाएगा। मुरादाबाद मंडल में स्टेशन मास्टर के 842 पद स्वीकृत हैं, इसके सापेक्ष 723 तैनात हैं। इसी तरह से गार्ड के स्वीकृत 1085 पदों के सापेक्ष 638 गार्ड कार्यरत हैं।

    447 पद रिक्त पड़े हुए हैं। नरमू के मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि रेलवे अधिकारियों की लापरवाही से स्टेशन मास्टर व गार्ड के रिक्त पदों पर एलडीसीई के तहत परीक्षा नहीं कराई जा रही है। रेलवे बोर्ड के आदेश के बाद मंडल में रिक्त पदों को भरने की तैयारी शुरू कर दी है।