मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर शुरू हुआ क्विक वाटरिंग सिस्टम, अब सिर्फ छह मिनट में ट्रेन के सभी कोच में भर जाएगा पानी
Quick watering system started at Moradabad railway station मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर अब मात्र छह मिनट में किसी भी ट्रेन की सभी बोगियों में पानी भर जा ...और पढ़ें

मुरादाबाद, जेएनएन। Quick watering system started at Moradabad railway station : मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर अब मात्र छह मिनट में किसी भी ट्रेन की सभी बोगियों में पानी भर जाएगा। यह होगा क्विक वाटरिंग सिस्टम से, जिसे उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने सोमवार को शुरू कराया। इसके साथ ही महाप्रबंधक ने मुरादाबाद रेलवे स्टेशन की अन्य व्यवस्थाओं को भी देखा। साथ ही मुरादाबाद के लोगों की मुंबई तक ट्रेन चलाने की मांग पर भी सकारात्मक बात कही। उन्होंने बरेली से मुंबई जाने वाली ट्रेनों को मुरादाबाद होकर चलाने का प्रस्ताव भेजने का आश्वासन दिया। इसके अलावा बंद चल रहीं पैसेंजर ट्रेनों को भी चलाने के लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजने की बात कही।
उत्तर रेलवे महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने सोमवार को सहारनपुर से मुरादाबाद के बीच वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें सब कुछ ठीक मिला। देर शाम मुरादाबाद उनकी स्पेशल ट्रेन मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंची। इस दौरान कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों से मुलाकात करने के साथ ही पत्रकारों से भी वार्ता की। बताया कि पूर्व में चलने वाली और अब बंद चल रहीं पैसेंजर ट्रेनों को चलाने के लिए फिर से रेलवे बोर्ड प्रस्ताव भेजा जाएगा। बरेली से चलकर मुंबई जाने वाली ट्रेनों को मुरादाबाद होकर चलाने पर विचार किया जा रहा है। महाप्रबंधक ने बहुप्रतीक्षित सोनकपुर ओवरब्रिज शुरू किए जाने की अपनी पुरानी घोषणा को पीछे छोड़ अब फरवरी में चालू होने का दावा किया।
उत्तर रेलवे महाप्रबंधक आशुतोष गंगल सालाना निरीक्षण करते हुए सहारनपुर से देर शाम मुरादाबाद पहुंचे। डीआरएम कार्यालय सभागार में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर विभिन्न संगठनों से मुलाकात की। पिछले दो साल से बंद चल रहीं पैसेंजर ट्रेनों को चलाए जाने की मांग की गई है। जनप्रतिनिधियों व स्थानीय जनता की मांग पर फिर से बंद चल रही पैसेंजर ट्रेनों को चलाने का प्रस्ताव रेलवे बो़र्ड को भेजा जाएगा। स्वीकृति मिलते ही संचालन शुरू करा देंगे। नई ट्रेन चलाने की घोषणा रेलवे बोर्ड स्तर से की जा रही है।
मुरादाबाद से मुंबई के लिए ट्रेन चलाने की मांग लंबे समय से उठती रही है। इसके लिए बरेली से मुंबई जाने वाली ट्रेनों को मुरादाबाद होकर चलाने पर विचार किया जा सकता है। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक से दो पर जाने वाली फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) बंद होने से यात्रियों को होने वाली परेशानी पर बोले कि इसका ढांचा फैक्ट्री में ढांचा का निर्माण कराया जा रहा है। ढांचे का निर्माण पूरा होते ही एफओबी तैयार किया जाएगा।
रुक-रुककर देखीं मंडल भर व्यवस्थाः निरीक्षण से लौटने के बाद महाप्रबंधक ने त्वरित सिस्टम से प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेनों को पानी भरते हुए देखा। इसके बाद चालक व गार्ड की ड्यूटी कक्ष का निरीक्षण किया और चालकों से कोहरे में सुरक्षित ट्रेनों के संचालन को लेकर जानकारी ली। इसके बाद डीआरएम आफिस में तैयार विद्युत कर्षण आफिस का उद्घाटन किया। इसके पहले जीएम ने बलिया खेड़ी, रुड़की, नजीबाबाद, धामपुर का निरीक्षण भी किया।
इसके साथ ही रेलवे फाटक रेलवे पुल आदि का निरीक्षण किया। इसके अलावा बलियाखेड़ी में आरपीएफ भवन का उद्घाटन किया। नजीबाबाद में खड़े एसी कोच का निरीक्षण किया। बेहतर काम करने वाले गेटमैन, गैंगमैन व स्टेशन अधीक्षक रुड़की को पुरस्कार देने की घोषणा की है। निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक अजय नंदन के अलावा उत्तर मुख्यालय के सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।
रेलवे अब सोनकपुर ओवर का निर्माण कार्य फरवरी में करेंगे पूरा : उत्तर रेलवे महाप्रबंधक आशुतोष गंगल अगस्त के दिसंबर तक चार बार मुरादाबाद आ चुके हैं। जिसमें निर्माणाधीन सोनकपुर ब्रिज का तीन बार निरीक्षण भी किया। तीनों बार हरिद्वार रेल मार्ग के ऊपर ब्रिज की निर्माण दिसंबर तक पूरा करने की घोषणा कर चुके थे। सोमवार को जब उनसे पूछा गया कि निर्माण कब तक पूरा होगा तो महाप्रबंधक ने कहा कि ओवर ब्रिज का निर्माण फरवरी तक पूरा कर लिया जाएगा।
महाप्रबंधक ने कहा कि सोनकपुर ब्रिज का निर्माण में मुरादाबाद-दिल्ली रेल मार्ग के ऊपर ब्रिज का निर्माण पूरा कर लिया है। अब मुरादाबाद-सहारनपुर रेल मार्ग के ऊपर ब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है। यह ब्रिज मुरादाबाद के नागरिकों के लिए महत्व रखता है। रेलवे फरवरी में ब्रिज का निर्माण कार्य पूरा कर ब्रिज कारपोरेशन को सौंप देगा। चन्दौसी अलीगढ़ रेलवे मार्ग पर विद्युतीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। इसे मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।