एक ऐसा एप जिससे मनरेगा मजदूरों की सभी समस्याओं का होगा समाधान, घर बैठे होगा काम, अफसरों की तय होगी जिम्मेदारी
UP Government Launch Ombudsman App मनरेगा से संबंधित शिकायतों की सुचारू रिपोर्टिंग और वर्गीकरण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के ग्रामीण विकास और पंचायती ...और पढ़ें

मुरादाबाद, जेएनएन। UP Government Launch Ombudsman App : मनरेगा से संबंधित शिकायतों की सुचारू रिपोर्टिंग और वर्गीकरण के लिए सरकार के ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्रालय के द्वारा ओंबडस्पर्सन एप विकसित किया गया है। अब मनरेगा में काम, भुगतान या फिर अन्य किसी तरह की परेशानी हो रही है तो आपको ब्लाक, तहसील या जिला मुख्यालय के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी। मनरेगा के श्रमिकों को इस एप की मदद से मनरेगा से जुड़ी समस्याओं का घर बैठे समाधान होगा। यह एप मनरेगा को और अधिक पारदर्शी बनाएगा।
वर्तमान में मनरेगा मजदूरों के समक्ष रोजगार प्राप्त करने उससे संबंधित आवेदन करने या फिर काम करने के बाद मजदूरी का भुगतान करने संबंधी समस्याओं का निस्तारण भौतिक रूप से किया जाता था इसके लिए उन्हें न केवल ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान पंचायत सचिव और रोजगार सेवक के चक्कर काटने होते थे बल्कि कई समस्याओं के निस्तारण के लिए ब्लाक स्तर के खंड विकास अधिकारी और जिला स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय तक भटकना पड़ता है। लेकिन एप से शिकायतों का जल्द समाधान हो सकेगा और पूरी तरह से पारदर्शी होगा।
एप के माध्यम से शिकायतों का निपटारा तत्काल किया जा सकेगा। मनरेगा श्रमिकों को यह ऐप डाउनलोड करने के लिए अपने एंड्राइड मोबाइल में विभाग के रोजगार सेवक से लेना होगा। एप का इस्तेमाल करने के लिए श्रमिकों को अपना नाम डालना होगा और पासवर्ड होगा, जिससे वो कभी भी इसका इस्तेमाल कर सकता है। सम्भल जनपद के मनरेगा उपायुक्त बलवंत सिंह ने बताया कि मनरेगा मजदूरों की शिकायतों को लेकर आम तौर पर उन्हें भौतिक रूप से ही ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को बताना होता था लेकिन अब सरकार की ओर से शिकायतों की आनलाइन निस्तारण के लिए एक ऐप जारी किया गया है

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।