सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खुलवाना अब हुआ आसान, डाकिया घर-घर जाकर खुलवाएंगे खाता
PM Sukanya Samriddhi Yojana बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के तहत डाक विभाग प्रत्येक माह के अंतिम सप्ताह सुकन्या समृद्धि योजना के लिए समर्पित रहेगा। इस दौरान दस वर्ष से कम उम्र के बेटियों के के खाते खुलवाए जाएंगे।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। Sukanya Samriddhi Yojana : बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के तहत डाक विभाग प्रत्येक माह के अंतिम सप्ताह सुकन्या समृद्धि योजना के लिए समर्पित रहेगा। इस दौरान दस वर्ष से कम उम्र के बेटियों के के खाते खुलवाए जाएंगे। महिला सशक्तीकरण के लिए केंद्र सरकार डाकघर व बैंकों के माध्यम से सुकन्या समृद्धि योजना संचालित करती है। योजना के तहत बेटियों के खाते में जमा किए रुपये पर निश्चित समय के बाद अच्छी धनराशि मिलती है।
इससे बेटियों की पढ़ाई या उनके विवाह में उपयोग किया जा सकता है। केंद्र सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना को घर-घर तक पहुंचने की जिम्मेदारी डाक विभाग को सौंप दी है। डाक विभाग माह के अंतिम सप्ताह में सुकन्या समृद्धि योजना को समर्पित करने का फैसला लिया है। डाकिया घर जाएगा और जिस घर में दस वर्ष से कम उम्र की किशोरी होगा, उनके स्वजन को योजना के लाभ बताकर खाता खुलवाएंगे।
इस खाते में एक साल में 250 रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये तक जमा किए जा सकते हैं। बेटी की उम्र 21 वर्ष होने पर भुगतान किया जाएगा। 18 वर्ष की उम्र में शिक्षा के लिए 50 प्रतिशत राशि निकाली जा सकती है। प्रवर डाक अधीक्षक वीर सिंह ने बताया कि प्रत्येक माह के अंतिम सप्ताह में डाकघरों में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खोलने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। गुरुवार से अभियान शुरू होगा, जो 30 जून तक चलेगी।
मानपुर पट्टी के प्रधान और सचिव को नोटिस : विकास खंड, मूंढापांडे के मानपुर पट्टी की ग्राम प्रधान सुशीला देवी और सचिव रविपाल को जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक कुमार प्रियदर्शी ने नोटिस जारी किया है। इस गांव में पंचायत घर से निर्माण को लेकर लापरवाही बरती गई है। भवन का फर्श और प्लास्टर कराने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया था। लेकिन, अभी तक कार्य नहीं कराया गया है।
डीपीआरओ का कहना है कि अपर जिला पंचायत राज अधिकारी से गांव के कार्यों की जांच कराई गई थी। उन्होंने अपना आख्या में कई लापरवाही बरते जाने वाले तथ्यों से अवगत कराया है। कार्य में लगातार शिथिलता बरती जा रही है। अपूर्ण कार्यों के फोटो भी जांच अधिकारी ने दिए हैं। नोटिस में उन्होंने तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है।
समय अवधि के अंदर स्पष्टीकरण नहीं आने पर यह मान लिया जाएगा कि आप लोग अपना पक्ष ही नहीं रखना चाहते हैं। पंचायत भवन की स्थिति ठीक नहीं है। भवन का फर्श टूटा हुआ है और प्लास्टर हुआ ही नहीं है। इस कार्य को पूरा कराने के बाद फोटो ग्राफ के साथ अपना जवाब दें। जवाब ठीक से नहीं दिये जाने पर मामले में कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।