PM Modi के जन समर्थ पोर्टल से जानिए कैसे रोजगार की सरकारी योजनाओं के लिए मिलेगा लोन
PM Modi Jan Samarth Portal आजादी का अमृत महोत्सव सप्ताह का प्रधानमंत्री द्वारा सोमवार को उद्घाटन किया गया। इसका मुरादाबाद समेत 75 शहरों में सीधा प्रसारण किया गया है। सोमवार को मुरादाबाद के सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल में सीधा प्रसारण दिखाने के लिए व्यवस्था की गई।

मुरादाबाद, जेएनएन। PM Modi Jan Samarth Portal : आजादी का अमृत महोत्सव सप्ताह का प्रधानमंत्री द्वारा सोमवार को उद्घाटन किया गया। इसका मुरादाबाद समेत 75 शहरों में सीधा प्रसारण किया गया है। सोमवार को मुरादाबाद के सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल में सीधा प्रसारण दिखाने के लिए व्यवस्था की गई। इसमें आयकर, बैंक, जीएसटी, कस्टम विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे और प्रसारण को देखा। प्रधानमंत्री ने सभी प्रकार के घर बैठे ऋण उपलब्ध कराने के लिए जन समर्थ पोर्टल शुरू करने को घोषणा की है। साथ ही देश के विकास को लेकर चर्चा किया।
इस अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर एक रुपये से बीस रुपये तक के सिक्के जारी किए गए। प्रसारण खत्म होने के बाद बैंकों के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री के संबोधन के अनुरूप कार्य व्यवस्था बनाने पर चर्चा की।प्रधानमंत्री के जन समर्थ पोर्टल के बाद रोजगार के ऋण पाने वालों को बैंक जाने की आवश्यकता नहीं होगी। पोर्टल पर जाकर आवेदन करेगा। इस व्यवस्था के बाद ऋण देने वाले बैंक के अधिकारियों को आसानी होगी, आवेदन मिलने के बाद तत्काल बैंक के टीम आवेदन की जांच करेगी और आवेदन सही पाए जाने पर आवेदन के खाते में ऋण राशि भेज दी जाएगी।
जन समर्थ पोर्टल कैसे होगा आवेदनः पोर्टल पर लोन के लिए चार श्रेणियां बनाई गई हैं। इनके नाम एजुकेशन लोन, एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर लोन, बिजनेस एक्टिविटी लोन और लिवलीहुड लोन है। हर लोन की कैटेगरी में कई योजनाएं लिस्ट की गई हैं। लाभार्थी जिस कैटेगरी के तहत लोन लेना चाहता है, उसके लिए पहले उसे इससे जुड़े कुछ सवालों के जवाब देने होंगे। इन जवाबों के जरिए लाभार्थी अपनी योग्यता की भी जांच कर सकेंगे। अगर ग्राहक लोन के लिए पात्र हैं तो उन्हें ऑनलाइन ही मंजूरी मिल जाएगी।
कौन से दस्तावेज जरूरी हैंः लोन के लिए जरूरी दस्तावेजों में वोटर आईडी, पैन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट, आधार नंबर की जरूरत होगी। आप अगर लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको इन दस्तावेजों की जानकारी देनी होगी। साथ ही पोर्टल पर इनके स्क्रीनशॉट भी अटैच करने होंगे।
क्या है जन समर्थ पोर्टलः जन समर्थ पोर्टल एक डिजिटल पोर्टल है, जहां 13 क्रेडिट लिंक्ड सरकारी योजनाएं मौजूद होंगी। इसके जरिए लोन लेने के इच्छुक व्यक्ति आसान तरीके अपनी पात्रता की जांच कर सकते हैं। इसके साथ ही कोई भी आवेदक, अप्लाई करने के बाद अपने लोन के स्टेट्स की जानकारी भी हासिल कर सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।