Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुरादाबाद के गांव से भी अब निकलेंगे नीरज चोपड़ा, मीराबाई चानु और रवि दहिया जैसे खिलाड़ी, युवा अफसर निखारेंगे खेल प्रतिभा

    By Samanvay PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 13 Aug 2021 04:40 PM (IST)

    Sports talent of rural areas of Moradabad उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की मेहरबानी से 21 साल बाद मुरादाबाद के ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओ ...और पढ़ें

    Hero Image
    21 साल बाद गांवों से खेल प्रतिभा निखारने को मिले युवा अफसर, मुरादाबाद के सभी ब्लाकों में हुई तैनाती।

    मुरादाबाद, जेएनएन। Sports talent of rural areas of Moradabad : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की मेहरबानी से 21 साल बाद मुरादाबाद के ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मिल गए हैं।ये युवा अधिकारी मुरादाबाद के ग्रमीण क्षेत्र से ओलंपियन नीरज चोपड़ा, मीराबाई चानु और रवि दहिया जैसे खिलाडि़यों को चिहि्नत करके उन्हें राष्ट्रीय फलक तक पहुंचाने में मदद करेंगे।उनकी खेल प्रतिभा को निखारेंगे।जिला युवा कल्याण अधिकारी नरेश चौहान ने इन युवा अफसरों की ब्लाकों में तैनाती कर दी है। अधिकारी ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को चिहि्नत करके आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगे। इसके अलावा युवक मंगल दल का गठन करके युवाओं को खेलकूद से जोड़ने का काम इन नए अफसरों को करना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीण क्षेत्र में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए युवा कल्याण विभाग को छह क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मिले हैं। मुख्य विकास अधिकारी आनंद वर्धन से अनुमोदन लेने के बाद जिला युवा कल्याण अधिकारी ने सभी की ब्लाकों में तैनाती कर दी है। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी कुमारी स्वीटी को छजलैट ब्लाक में तैनात किया गया है। विनीत कुमार की कुंदरकी ब्लाक में तैनाती हुई है। इनके पास बिलारी ब्लाक का अतिरिक्त प्रभार रहेगा। आशीष कुमार शिवम को मूंढापांडे में तैनात किया है। उनके पास भगतपुर टांडा का अतिरिक्त प्रभारी बनाया गया है।

    जितिन राठी की मुरादाबाद ब्लाक, अभिनय कुमार की डिलारी और नवीन कुमार की ठाकुरद्वारा ब्लाक में तैनाती हुई है। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारियों को प्रांतीय रक्षक दल(पीआरडी) के जवानों की ड्यूटी का काम भी देखना होगा। जिला युवा कल्याण अधिकारी नरेश चौहान ने बताया कि खेलकूद को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में भी गंभीरता कम हो रही है। शहरों में भी भागदौड़ के इस जीवन में खेलकूद के लिए समय निकालना मुश्किल होता है। लेकिन, मानव जीवन के लिए खेलकूद जरूरी है। इसलिए इसे सभी को अपनी दिनचर्या में शामिल कर लेना चाहिए।

    क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारियों की 21 साल बाद ब्लाकों में नियुक्ति हुई है। इसके ग्रामीण क्षेत्र में खेलकूद को बढ़ावा मिलेगा। तीन दिन से अंदर सभी को खंड विकास अधिकारी के सामने योगदान आख्या प्रस्तुत करनी है। इनका काम ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को चिहिन्त करके उन्हें बढ़ावा देना है। युवक मंगल दल और महिला मंगल दल बनाकर उन्हें खेलकूद से जोड़ने का काम करना है। सभी को काम के बारे में समझा दिया गया है।