Moradabad News: जिले में तीन प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट स्थापित, गांवों को प्लास्टिक मुक्त बनाने की तैयारी
मुरादाबाद जिले में ग्रामीण क्षेत्रों को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए तीन प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट स्थापित की जाएंगी। ये यूनिटें ठाकुरद्वारा बिलारी और भगतपुर ब्लॉक में लगेंगी। सरकार ने प्रत्येक यूनिट के लिए 16-16 लाख रुपये मंजूर किए हैं। इन यूनिटों में प्लास्टिक कचरे को प्रोसेस करके दाना बनाया जाएगा जिससे गांवों को सफाई और ग्राम पंचायतों को आर्थिक लाभ होगा।
इन ग्राम पंचायतों में लगेंगी यूनिटें
ग्रामीणों को यह भी होंगे लाभ
- गांवों को प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम।
- यूनिटों के माध्यम से ग्रामीणों को रोजगार के अवसर।
- प्लास्टिक जलने से होने वाले प्रदूषण पर नियंत्रण।
- ग्राम पंचायतों को आर्थिक आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ाने का अवसर।
क्या कहते हैं अधिकारी
प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट लगाने के लिए ऐसे गांवों का चयन किया गया है जहां से अन्य ब्लाकों को भी जोड़ा जा सके। पहले चरण में तीन यूनिटों को चलाकर देखा जाएगा। इसके सफल होने पर योजना को आगे और विस्तारित किया जाएगा। -आलोक शर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।