ओडीओपी से बदल जाएगी मुरादाबाद की तस्वीर
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्यातकों के साथ ओडीओपी योजन
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद :
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्यातकों के साथ ओडीओपी योजना पर बेहद सकारात्मक रूप से चर्चा की। पहले उनकी समस्याओं को सुना और फिर सरकार की ओर से दी जा रही सहूलियतों की जानकारी दी। इसके साथ ही उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने का आश्वासन दिया।
एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना की बैठक में मंडल भर से आए निर्यातक और हस्तशिल्पियों से बैठक परिचय के बाद उनकी समस्याएं और सुझाव सुने। मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन की ओर से सचिव अवधेश अग्रवाल ने अपनी मांगें रखी। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना के साथ ही राज्य सरकार के बनाए गए क्लस्टर से मिलने वाले लाभ की जांच भी हो। लघु उद्योग भारती की ओर से शरद बंसल ने समस्याओं के साथ ओडीओपी की सफलता के लिए विचार रखे। कहा कि इंडस्ट्री की जरूरत के अनुसार ट्रेनिंग सेंटर खुलना बेहद जरूरी है। वहीं यस की ओर से सतपाल ने समस्याएं उठाई। इसमें तकनीकी विकास के लिए मशीनरी पर सब्सिडी, कंटेनर सब्सिडी आदि का मुद्दा उठाया। इसके अलावा आइआइए की ओर से ललित कपूर ने सुझाव रखे। वहीं दस्तकारों की ओर से स्वास्थ्य, आर्टीजन कार्ड, कारखानों को आबादी से बाहर किए जाने की समस्याएं उठाई। इसके साथ ही आर्टीजन पार्क की स्थापना की मांग रखी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पारंपरिक शिल्प एवं लघु उद्यमों के संरक्षण के लिये तथा उसमें रोजगार सृजन के लिए एक जनपद एक उत्पाद योजना शुरू की है। उद्यग स्थापना में सुगमता के लिए सिंगल विंडो सिस्टम के लिए निवेश मित्र पोर्टल प्रारम्भ किया गया है। जनपदों के विशिष्ट उत्पादों की राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रांडिंग की जाएगी। रोजगार सृजन, उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार, अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धी सामर्थ्य के विकास, तकनीकी उन्नयन, कारीगरों एवं हस्तशिल्पियों कौशल विकास के लिए कॉमन फैसिलिटी सेंटर, टेस्टिंग लैब, डिजाइन स्टूडियो, प्रदर्शनी कम व्यापार केंद्रों की स्थापना की जाएगी। ओडीओपी के क्रियान्वयन में आप सभी का सहयोग लिया जाएगा। इसके तहत अगस्त में एक प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन होने जा रहा है। इसमें सभी को आमंत्रित किया जाएगा। शासन स्तर से उद्यमियों को हर संभव सहयोग एवं उद्योग लगाने के लिये मूलभूत सुविधायें दी जाएंगी। इस अवसर पर पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन के जरिए मुरादाबाद की इंडस्ट्री की स्थिति को दर्शाया गया। मुख्यमंत्री ने बताया कि ओडीओपी के तहत मुरादाबाद में मेटल आर्ट वेयर का चयन हुआ है। उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए जनपदवार उपलब्ध संसाधनों जैसे रामैटेरियल, डिजाइन, टेस्टिंग, ट्रेनिंग, डिस्प्ले और मार्केटिंग संबंधी सुविधाओं की मैपिंग करते हुए स्वॉट एवं गैप एनालिसिस के आधार पर आवश्यक ईको सिस्टम तैयार किया जा रहा है। निर्यातकों, कारखानेदारों, कारीगरों एवं उद्यमियों के विभिन्न संगठनों द्वारा मेटल आर्टवेयर को बढ़ावा देने के लिए सुझाव दिये। कारोबारियों के उत्पाद की बिक्री हेतु आधुनिक बाजार की व्यवस्था, कच्चे माल की उपलब्धता, मैटेरियल बैंक की स्थापना, हस्तशिल्पियों की जीएसटी एवं ई-वे-बिल की समस्याओं के समाधान किया जाए। हस्तशिल्पियों के लिए ईएसआइ अस्पताल में बेहतर और आधुनिक सुविधाएं दी जाएं। औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना की जाए।
प्रदर्शनी में देखे हस्तशिल्प के उत्पाद
सर्किट हाउस परिसर में लगी प्रदर्शनी में 40 स्टॉलों पर गए और उत्पादों को देखा। उनकी तारीफ भी की। इस दौरान मुख्य रूप से नजमुल इस्लाम, सुधीर त्यागी, उदित सरन अग्रवाल, शरद बंसल, दिलशाद हुसैन की स्टाल पर उत्पादों को देखने के बाद उनके बनाए जाने के जानकारी लीं।
फोटो : 98
ओडीओपी 15 लाभार्थियों को मिले प्रमाणपत्र
मुरादाबाद : ओडीओपी योजना एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत उद्यम लगाने के लिए जिला उद्योग केंद्र से स्वीकृत आवेदन के आधार पर बैंकों को लोन देने के निर्देश दिए गए थे। इसके तहत प्रथमा बैंक , सेंट्रल बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक द्वारा उद्योगों की स्थापना के लिए स्वीकृति आदेशों और चेक मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों को दिए। 15 लाभार्थियों में 10 ने प्रमाणपत्र लिए। इससे पूर्व प्रथमा बैंक के मुख्य प्रबंधक रोहित सेठ ने प्रेजेंटेशन दिया। इसके बाद प्रबंधक साई प्रकाश ने लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और चेक का वितरण कराया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।