PET Exam 2025: मुरादाबाद में फोटो स्टेट की दुकानें बंद, 52 सेंटरों पर समय से पहले पहुंचे परीक्षार्थी
मुरादाबाद में प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (पीईटी) का दूसरा दिन कड़ी सुरक्षा और निगरानी के बीच शुरू हो गया। रविवार को सुबह से ही परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे थे। शहर के 52 केंद्रों पर यह परीक्षा हो रही है जिसके लिए 95712 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश पत्र और आईडी की जांच के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। रविवार को दूसरे दिन प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा पीईटी शुरू हो गई है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से 12:00 तक होगी। शनिवार को दो पालियों में परीक्षा का आयोजन हुआ था। रविवार को परीक्षा के लिए तड़के से ही परीक्षार्थी पहुंचने शुरू हो गए। परीक्षा केंद्रों के बाहर चस्पा अपना अनुक्रमांक के अनुसार कक्ष देखने को भीड़ रही। परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश पत्र आईडी की चेकिंग करके ही प्रवेश दिया जा रहा है। तभी शांतिपूर्वक प्रवेश दिया।
कड़ी सुरक्षा और निगरानी के बीच प्रारंभ हुई पीईटी
परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले तक एंट्री दी गई। इलेक्ट्रानिक गैजेट्स बैग ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित है। शहर के 52 केंद्रों पर परीक्षा हो रही है और प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। दोनों दिन 95712 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। जिसमें रविवार को पहली पाली में 23928 और दूसरी पाली में 23928 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
कल दस हजार से अधिक रहे गैरहाजिर
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) शनिवार को शहर के 52 केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित हुई। दोनों पालियों में कुल 47858 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 10523 गैर हाजिर रहे। इस तरह 37333 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को आइडी की सघन चेकिंग के बाद प्रवेश दिया गया। मोबाइल, बैग, घड़ी, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बाहर जमा कराए गए, यहां तक कि जूते-चप्पल तक बाहर उतरवाए गए। परीक्षार्थियों की पहचान बायोमीट्रिक और आंखों की स्क्रीनिंग के जरिए सुनिश्चित की गई।
फोटोस्टेट की दुकानें बंद रहीं
सुरक्षा व्यवस्था इतनी कड़ी थी कि परीक्षा केंद्र से 100 मीटर के दायरे में फोटोस्टेट की दुकानें तक बंद रहीं। परीक्षा सुबह 10 से 12 और दोपहर तीन से पांच बजे तक दो पालियों में आयोजित हुई। हर पाली में 23928 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। सुबह की पाली में 18646 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 5282 अनुपस्थित रहे। वहीं, दूसरी पाली में 18687 ने परीक्षा दी और 5241 अनुपस्थित रहे। हिंदू कालेज, केजीके कालेज, चित्रगुप्त इंटर कालेज, मैथोडिस्ट इंटर कालेज, अंबिका प्रसाद इंटर कालेज, आरएन इंटर कालेज, जीजी हिंदू इंटर कॉलेज और एसएस इंटर कालेज सहित सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी रही। सेक्टर मजिस्ट्रेट से लेकर स्टैटिक मजिस्ट्रेट तक पूरे समय सक्रिय रहे।
स्टेशन पर रात से जमे रहे परीक्षार्थी
सुबह पांच बजे से ही केंद्रों पर परीक्षार्थियों का आना शुरू हो गया था। कई परीक्षार्थी शुक्रवार रात ही स्टेशन पर पहुंच गए थे और वहीं रुककर सुबह केंद्रों की ओर गए। रात में भी ट्रेनों से परीक्षार्थियों का पहुंचना लगातार जारी रहा। परीक्षा को लेकर प्रशासन ने परीक्षार्थियों की सुविधा और सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की।
पहले दिन की पीईटी सभी 52 केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई है। कहीं से भी किसी तरह की शिकायत नहीं मिली। रविवार को होने वाली परीक्षा की तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। देवेंद्र कुमार पांडे, डीआईओएस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।