Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर, मेरे पास कार है, घर में एसी भी लगा है, आयकर रिटर्न भी भरता हूं, मेरा राशन कार्ड वापस ले लो

    By Samanvay PandeyEdited By:
    Updated: Wed, 18 May 2022 06:53 AM (IST)

    Ration Card News पात्र नहीं होने के बावजूद राशन कार्ड रखने वालों के दिल की धड़कन बढ़ी हुई है। इनमें ऐसे लोग हैं जो कारोबार करते हैं कार से चलते हैं आलीशान घर हैं। राशन कार्ड का सत्यापन शुरू होने से पहले ही कार्ड वापस किए जा रहे हैं।

    Hero Image
    Ration Card News : राशन कार्ड वापस करने वालों की डीएसओ आफिस में लगी रही भीड़

    मुरादाबाद, जेएनएन। Ration Card News : पात्र नहीं होने के बावजूद राशन कार्ड रखने वालों के दिल की धड़कन इन दिनों बढ़ी हुई है। इनमें बड़ी संख्या ऐसे लोग हैं, जो कारोबार करते हैं, कार से चलते हैं और आलीशान घर भी हैं। राशन कार्ड का सत्यापन शुरू होने से पहले ही कार्ड वापस के लिए जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय के अलावा सभी तहसील कार्यालयों पर लाइन लगी हुई है। कार्यालय में आने वाले राशन कार्ड धारकों का कहना होता है कि सर मेरे पास कार है, घर में एसी लगा हुआ है, मैं राशन कार्ड वापस करने आया हूं। राशन कार्ड वापस करने वालों में आयकर रिटर्न दाखिल करने वालों की भी अच्छी खासी संख्या है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश सरकार ने राशन कार्ड की संख्या बढ़ाए बिना, पात्रों को राशन उपलब्ध कराने के योजना बनाई है। राशन कार्ड धारकों का सत्यापन कराया जाना है, इसमें अपात्र पाए जाने वाले व्यक्ति का राशन कार्ड निरस्त कर दिया जाएगा और उस व्यक्ति से जब से राशन लिया है, तब से 24 रुपये किलो गेहूं, 32 रुपये किलो चावल की दर से वसूली करने का आदेश दिया है। हालांकि इसमें स्वेच्छा से राशन कार्ड लौटाने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का भी व्यवस्था की है।

    सरेंडर किए गए और सत्यापन के बाद निरस्त किए जाने वाले राशन कार्ड के स्थान पर आवेदन करने वाले पात्र परिवारों का राशन कार्ड दिए जाएंगे। शुरू के दिनों में अपील का असर कम हुआ, इसलिए 13 मई तक जिले भर में साढ़े तीन हजार लोगों ने राशन कार्ड वापस किए थे। प्रशासन की सख्ती को देखते हुए मंगलवार को कार्यालय खुलते ही राशन कार्ड वापस करने वालों की भीड़ जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय पहुंचना शुरू हो गई।

    कार्ड सरेंडर करने वाले के आवेदन क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी जितेंद्र सिंह ने लेना शुरू कर दिया। कार्ड वापस करने वाले कुछ लोगों का कहना था कि उसके पास कार व एसी है, इसलिए राशन कार्ड वापस कर रहा हूं। अधिकांश लोगों का कहना था कि वह आयकर रिटर्न दाखिल करते हैं, कुछ का कहना था कि उसके पास सौ मीटर से अधिक में मकान है। एक महिला कहना था कि डीएसओ आफिस में एसी नहीं हैं, गर्मी से परेशान हैं, जल्दी से राशन कार्ड वापस ले लो।

    बाहर चालक कार इंतजार कर रहा है। मंगलवार को जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय में एक हजार से अधिक लोगों ने राशन कार्ड वापस किए हैं। तहसील कार्यालयों पर पांच सौ लोगों ने राशन कार्ड वापस किए हैं। जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि राशन कार्ड वापस करने वालों की लगातार संख्या बढ़ती जा रही है। अभी तक जिले में पांच हजार से अधिक लोग स्वेच्छा से राशन कार्ड लौटा चुके हैं। इसलिए सर्वे का काम शुरू नहीं किया जा रहा है। मई के अंत में सर्वे शुरू किया जाएगा।

    इनका नहीं बनेगा राशन कार्ड

    ॰ आयकर दाता वाले परिवार

    ॰ कार, ट्रैक्टर, हार्वेस्टर, घर में लगे एसी, जनरेटर

    ॰ पांच एकड़ से अधिक खेती की जमीन

    ॰ ग्रामीण क्षेत्र में दो लाख व शहरी क्षेत्र में तीन लाख से अधिक सालाना आय वाले

    ॰ शस्त्र लाइसेंस धारक

    ॰ सौ वर्ग मीटर में आवास या आवासीय जमीन

    ॰ 80 वर्ग मीटर से अधिक में दुकान

    नए राशन कार्ड बनाने के नियम

    - जनसुविधा केंद्र पर जाकर आवेदन करना होगा

    - शहरी क्षेत्र में तीन लाख से कम व ग्रामीण क्षेत्र में दो लाख से कम सालाना पारिवारिक आय का आय प्रमाण पत्र

    - घर की मुखिया महिला का फोटो, बैंक खाता संख्या

    - राशन कार्ड में शामिल सभी सदस्यों का आधार कार्ड