Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना के खौफ से लोग बना रहे चिकन-मटन से दूरी,घटकर दाम हुए आधे Sambhal News

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Sun, 15 Mar 2020 03:52 PM (IST)

    दुकानदारों का कहना है कि कोरोना के डर की वजह से लोग मीट खाने से परहेज कर रहे है।

    कोरोना के खौफ से लोग बना रहे चिकन-मटन से दूरी,घटकर दाम हुए आधे Sambhal News

    सम्भल,जेएनएन। देश भर में कोरोना वायरस से फैली दहशत के बाद मुर्गा मीट कारोबार पर भी असर पड़ा है। कोरोना के डर से लोग मुर्गा मीट खाने से परहेज कर रहे है। कारोबार पर भी इसका ऐसा असर पड़ा है कि दुकानों से ग्राहक भी गायब हो गए। जहां पहले मुर्गा का मीट 130 सेे 140 रुपये किलो था वह आज 60 से 70 रुपये किलो बिक रहा है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीट के सेवन से बच रहे हैं लोग

    दुनियाभर में कोरोना वायरस की दहशत फैली तो लोगों ने मीट खाने से भी दूरी बनानी शुरू कर दी। लोग इस वायरस से बचाव के लिए मास्क पहन रहे है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, यह वायरस सी फूड से जुड़ा है और इसकी शुरूआत चीन के हुवाई प्रांत के वुहान शहर के एक सी फूड बाजार से ही हुई मानी जा रही है। जिसको लेकर अब सम्भल में भी लोगों ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए बेहद सावधानी बरतने शुरू कर दी है। मास्क लगाने के साथ ही लोग मुर्गा मीट का भी सेवन नहीं कर रहे हैं। शहर के शंकर चौराहे पर स्थित मीट की दुकानों पर शनिवार को ग्राहक नजर नहीं आए। व्यापारियों से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि लोग कोरोना वायरस की वजह से लोग मीट नहीं खा रहे है।

    आधे दाम में बिक रहा चिकन और मटन

    अगर देशी मुर्गा के मीट की बात करे तो उसके दाम पहले 400 रुपये किलो थे, जो अब 200 रुपये किलो पहुंच गए है। ऐसे में व्यापारी भी परेशान है। उनका कहना है कि पहले एक दिन में पांच से छह हजार रुपये की बिक्री हो जाती थी और अब यह बिक्री केवल एक हजार रुपये पहुंच गई है।

    क्या बोले दुकानदार

    कोरोना वायरस की वजह से लोग मीट नहीं खरीदने आ रहे है। पहले मैं दुकान पर छह हजार रुपये की बिक्री कर लेता था लेकिन अब मात्र एक हजार रुपये की बिक्री हो रही है।

    मुहम्मद नाजिर, मीट विक्रेता

    कोरोना वायरस फैलने से मीट के दाम काफी घट गए। ग्राहक भी नहीं आ रहे है। अगर यही हाल रहा था तो रोजी रोटी का संकट पैदा हो जाएगा।

    मुहम्मद रईस, मीट विक्रेता