मुरादाबाद रोडवेज बस अड्डे पर मुल्तानी छोले-चावल और मुरादाबादी दाल का यात्री ले सकेंगे स्वाद
Moradabad Roadways Bus Stand रोडवेज प्रबंधन ने यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के साथ आय बढ़ाने की योजना तैयार की है। मुरादाबाद रोडवेज बस अड्डे पर मुरादाब ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। Moradabad Roadways Bus Stand : रोडवेज प्रबंधन ने यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के साथ आय बढ़ाने की योजना तैयार की है। मुरादाबाद बस अड्डे पर मुरादाबादी दाल व मुलतानी छोलेे चावल यात्रियों को उपलब्ध कराने जा रहा। छोटे दुकानदारों को आकर्षित करने के लिए स्टाॅॅल का किराया भी कम करने जा रहा है।
किराया अधिक होने के कारण छोटे दुकानदार नहीं ले रहे थे स्
मुरादाबाद में दो बस अड्डे हैंं। दोनों बस अड्डे पर पीने के पानी आदि की सुविधा है, लेकिन यात्रियों के खाने की कोई विशेष सुविधा नहीं हैं। दोनों बस अड्डे पर खान-पान के लिए स्टाॅॅल व रेस्टोरेंट तो बने हुए हैं। लेकिन, कोरोना के बाद से यह बंद पड़े हुए है। स्टाॅॅल का किराया अधिक होने के कारण छोटे दुकानदार स्टाॅॅल या रेस्टोरेंट नहीं ले पा रहे हैं।
रोडवेज ने आय बढ़ाने के लिए बनाई योजना
रोडवेज प्रबंधन ने आय बढ़ाने के साथ यात्रियों को खान-पान की सुविधा उपलब्ध कराने की योजना तैयार की है। मुरादाबाद डिपो के बस अड्डे पर रेस्टोरेंट में रोडवेज द्वारा निर्धारित दर पर खाना उपलब्ध कराया जाएगा। स्टाॅॅल पर मुरादाबादी दाल, मुलतानी चावल की बिक्री कराने की व्यवस्था करेगा।
खान-पान के लिए बस अड्डे के बाहर नहीं जाना होगा
अन्य स्टाल फल आदि की बिक्री कराने की व्यवस्था करेगा। जिससे बस में सफर करने वाले व बस में सवार होने वाले यात्रियों को खाने की पीने की सामग्री आसानी से मिल सकेगी। इसके बाद यात्रियों को खाने-पीने के सामग्री लेने के लिए बस अड्डे से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
स्टॉल के लिए आमंत्रित की गई निविदा
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (मुरादाबाद डिपो) नरेश कुमार गुप्ता ने बताया कि शीघ्र ही स्टाल व रेस्टोरेंट चालू करने के लिए निविदा आमंत्रित करने जा रहे हैं। बस अड्डे पर मुरादाबाद के प्रचलित दाल व मुलतानी चावल यात्रियों को उपलब्ध कराया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।