Railway News: रेलवे अधिकारियों की लापरवाही से गुुमराह हो रहे यात्री, निरस्त ट्रेन में भी हो रहा आरक्षण
रेलवे बोर्ड ने कोहरे के समय निर्धारित ट्रेनों को चलाने के लिए 14 नवंबर को कुछ ट्रेनों को तीन माह के लिए निरस्त करने का आदेश दिया था। सभी जोन को आदेश दिया था कि जिस जोन से ट्रेनों का संचालन शुरू होता है।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। रेलवे अधिकारियों की लापरवाही के कारण यात्री गुमराह हो रहे हैं। कुछ ट्रेनों के निरस्त होने के बाद भी उनका आरक्षण टिकट बेचा जा रहा है। यात्रियों की शिकायत के बाद भी आरक्षण टिकट की बिक्री को बंद नहीं किया गया।
14 नवंबर को जारी हुआ था कुछ ट्रेनों को तीन माह निरस्त करने का आदेश
रेलवे बोर्ड ने कोहरे के समय निर्धारित ट्रेनों को चलाने के लिए 14 नवंबर को कुछ ट्रेनों को तीन माह के लिए निरस्त करने का आदेश दिया था। सभी जोन को आदेश दिया था कि जिस जोन से ट्रेनों का संचालन शुरू होता है, उस ट्रेन के एक दिसंबर से 28 फरवरी तक के लिए आरक्षण टिकट की बिक्री पर रोक लगा दें और निरस्त अवधि से आरक्षण करा चुके यात्रियों को एसएमएस द्वारा सूचना भेज दें, जिससे यात्री अन्य ट्रेनों में आरक्षण टिकट ले सकें।
कुछ जोन ने निरस्त ट्रेनों में आरक्षण पर लगाई रोक
आरक्षण टिकट पर रोक लगा देने से आरक्षण वापस करने वालों की कोई राशि कटौती नहीं होगी। साथ ही यात्री भी गुमराह नहीं होंगे। रेलवे बोर्ड के आदेश मिलते ही कुछ जोन ने अपने क्षेत्र से संचालित होने वाली ट्रेनों के आरक्षण टिकट बिक्री पर रोक लगा दी है। मुरादाबाद रेल मंडल से गुजरने वाली पांच जोड़ी ट्रेनों को निरस्त किया गया है। जिसमें कुछ ट्रेनों में अभी आरक्षण टिकट की बिक्री हो रही हे।
मुरादाबाद होकर मालदा टाउन जाने वाली गाड़ी में मिल रहा आरक्षण टिकट
उदाहरण के लिए नई दिल्ली से मालदा टाउन जाने वाली 14004 ट्रेन का अभी भी एक दिसंबर के बाद आरक्षण टिकट बिक रहा है, जबकि यह ट्रेन एक दिसंबर से 28 फरवरी तक निरस्त कर दी गई है। उत्तर रेलवे मुख्यालय को आरक्षण टिकट की बिक्री पर रोक नहीं लगाने की व्यवस्था करनी थी।
जोन मुख्यालय से होती है आरक्षण रोकने की कार्रवाई
एक दिसंबर को स्लीपर क्लास में 108 वेटिंग टिकट है। एक दिसंबर के बाद का आरक्षण टिकट निरस्त कराने पर यात्रियों से 60 रुपये की कटौती भी की जा रही है। जबकि ईस्ट रेलवे जोन ने मालदा टाउन से नई दिल्ली जाने वाली 14003 के आरक्षण टिकट की बिक्री पर रोक लगा दी है। सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि निरस्त ट्रेनों के आरक्षण टिकट की बिक्री पर रोक लगाने की कार्रवाई मुख्यालय स्तर से की जाती है। किया जाता है। मुख्यालय शीघ्र आरक्षण टिकट की बिक्री पर लगाने की व्यवस्था करेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।