Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moradabad News: तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य बोले- मथुरा के लिए भी बोलेंगे, ज्ञानवापी हमारा है

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Wed, 04 Jan 2023 02:52 PM (IST)

    Moradabad News तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य मुरादाबाद में आए थे उन्होंने राममंदिर में अपनी भूमिका को स्पष्ट किया। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपना काम कर रहे हैं। लव जिहाद पर भी उन्होंने हिंदू लड़कियों को नसीहत दी।

    Hero Image
    Moradabad News: तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने राममंदिर पर अपनी भूमिका बताई।

    मुरादाबाद, जागरण टीम। पद्म विभूषण चित्रकूट तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि मथुरा के लिए भी हम बोलेंगे और काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी भी हमारा है। न्यायालय में इसकी भी लड़ाई लड़ी जा रही है। लेकिन इस कार्य में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। उन्होंने कहा कि राममंदिर का निर्माण 2024 तक पूरा हो जाएगा। दिल्ली रोड के व्हाइट हाउस में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के सवाल पर कहा कि उनका अपना ज्ञान और अपना काम कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंदू लड़कियों को इस समय लव जिहाद से बचना चाहिए

    बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री के सवाल पर कहा कि वह मेरा शिष्य हैं और अपना काम बेहतर तरीके से कर रहा है। तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु ने कहा हिंदू लड़कियों को इस समय लव जिहाद से बचना चाहिए। मनुष्य को अपने कर्म से भाग्य को बदलने की क्षमता रखता है। कर्म ही प्रधान है। कर्म से ही भाग्य का निर्माण होता है। उन्होंने कहा कि रावण का मरना तय नहीं था, बल्कि उसके कर्म ने उसकी गति का तय किया।

    ये भी पढ़ें...

    Bankebihari Corridor: चतुर्भुज आकार का बनेगा गलियारा, 250 करोड़ की संपत्तियों का मूल्यांकन, दायरे में कई मंदिर

    ये भी पढ़ें...

    School Closed: शीतलहर ने छुड़ाई कंपकंपी, सूबे में आगरा पांचवां सबसे ठंडा शहर, अब सोमवार को खुलेंगे स्कूल

    राममंदिर के लिए नौ बार हाईकोर्ट में जाकर दी गवाही

    राममंदिर पर अपनी भूमिका को स्पष्ट करते हुए तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि उन्होंने नौ बार हाईकोर्ट में जाकर गवाही दी थी। इस दौरान उनके द्वारा कुल 441 प्रमाण श्रीराम जन्म स्थान को लेकर दिए गए थे। जबकि एएसआइ के पास केवल 437 प्रमाण थे, जबकि वह भी अस्पष्ट थे। कोरोना महामारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि अब देश में कोरोना महामारी नहीं आएगी। 

    comedy show banner
    comedy show banner