Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुरादाबाद में पीएसी जवान और उसकी पत्‍नी में मारपीट, बचाव के ल‍िए पहुंची सास का बहू ने फोड़ द‍िया स‍िर

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Thu, 15 Jul 2021 06:12 AM (IST)

    पीएसी जवान की पत्नी ने वाद-विवाद के दौरान सास के सिर पर लोहे की छड़ से हमला कर दिया। पीड़ित लहूलुहान हालत में थाने पहुंच गईं। जिसके बाद महिला कांस्टेबलों ने पीड़ित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

    Hero Image
    24वीं वाहिनी पीएसी में सोनीपत के जवान की पत्नी पर पीटने का आरोप।

    मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। पीएसी जवान की पत्नी ने वाद-विवाद के दौरान सास के सिर पर लोहे की छड़ से हमला कर दिया। पीड़ित लहूलुहान हालत में थाने पहुंच गईं। जिसके बाद महिला कांस्टेबलों ने पीड़ित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं बाद में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर कार्रवाई से इन्कार करने के साथ ही थाने में समझौता कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांठ रोड स्थित पीएसी 24वीं वाहिनी में हरियाणा के सोनीपत जनपद का एक युवक सिपाही के पद पर तैनात है। करीब एक साल पहले उसने सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के चंद्रनगर निवासी युवती से प्रेमविवाह किया था। शादी के बाद से दोनों में आए दिन वाद-विवाद होता रहता है। पांच दिन पहले पीएसी जवान की मां सोनीपत से बेटे और बहू से मिलने के लिए आई थीं। इसी दौरान बुधवार सुबह बेटे और बहू में किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। बेटे-बहू में वाद-विवाद के दौरान मारपीट होने लगी, इस पर मां बीच-बचाव करने लगीं। तभी बहू ने अचानक घर में रखी लोहे की छड़ से सास के सिर पर हमला कर दिया। लहूलुहान हालत में मां अपने बेटे को लेकर महिला थाने पहुंच गईं। थाने पहुंचने पर पुलिस ने घायल महिला को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा। सिविल लाइंस थाना प्रभारी सहंसरवीर सिंह ने बताया कि  मारपीट की शिकायत लेकर महिला आई थीं। बाद में दोनों पक्षों ने कानूनी कार्रवाई से इन्कार कर दिया। दोनों पक्षों को आपस लिखित समझौता कराने के साथ ही चेतावनी दी गई है।

    यह भी पढ़ें :-

    प्रेम‍िका से म‍िलने की ऐसी ललक, युवक ने साड़ी पहन क‍िया पूरा श्रृंगार, घूंघट हटते ही मच गया चोर का शोर

    Cyber Crime : फेसबुक चलाते हैं तो जान लीज‍िए ये जरूरी बातें, इस तरह पता लगाएं कौन इस्‍तेमाल कर रहा आपकी आइडी

    पीएमओ को देना पड़ा अध‍िवक्‍ता के शुभकामना संदेश का जवाब, मोदी के दोबारा पीएम बनने पर भेजा था पत्र