Railway GM Inspection : एक्सप्रेस ट्रेनों में अभी कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही सफर करने को मिलेगी अनुमति
Railway GM Inspection रोजा से सीतापुर के बीच तीन स्टेशनों को छोड़कर शेष स्टेशनों पर दोहरीकरण का काम पूरा हो चुका है। शेष तीन स्टेशनों पर भी दिसंबर तक दोहरीकरण का काम पूरा हो जाएगा। स्टेशन के बाद महाप्रबंधक डीआरएम कार्यालय पहुंचे।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। Railway GM Inspection : उत्तर रेलवे महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने निरीक्षण के बाद डीआरएम आफिस में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि फिलहाल एक्सप्रेस ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति मिलेगी। सोनकपुर ओवरब्रिज के निरीक्षण करने के बाद महाप्रबंधक मुरादाबाद स्टेशन पहुंचे, यहां कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता को लेकर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। इसके बाद प्लेटफार्म एक पर निरीक्षण शुरू किया। आरपीएफ थाने नजदीक कुछ पत्ते प्लेटफार्म पर गिरे हुए मिले।
महाप्रबंधक ने कर्मचारी को आदेश देने के बजाय खुद ही पत्ते उठाने शुरू कर दिए। जीएम को पत्ता उठाता देखकर सफाई कर्मचारी कूड़ा डालने वाली थैली लेकर पहुंच गए, इसमें जीएम ने पत्ताें को डाला। इसके बाद मुरादाबाद रेल मंडल की टीम द्वारा बरेली-लोकमान्य तिलक टर्मिनल और बरेली-इंदौर एक्सप्रेस के पुराने कोच को सुधार कर तैयार किए गए उत्कृष्ट कोच का भी निरीक्षण किया। उन्हेंने बताया कि इन कोच में पहले की तुलना में यात्रियों को कई अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं हैं। इसके बाद पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वर्तमान में शून्य नंबर से शुरू होने वाली स्पेशल ट्रेनें ही चलेंगी। इस ट्रेनों के एसी, स्लीपर व जनरल कोच में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को सफर करने की अनुमति मिलेगी। त्योहर स्पेशल ट्रेनें चलाने के साथ कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुरादाबाद रेल मंडल में बरेली शहर में रेलवे लाइन के ऊपर ओवरब्रिज का निर्माण कराया जा है, जो मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए निर्माण इकाई लगातार काम कर रही है। रोजा से सीतापुर के बीच तीन स्टेशनों को छोड़कर शेष स्टेशनों पर दोहरीकरण का काम पूरा हो चुका है। शेष तीन स्टेशनों पर भी दिसंबर तक दोहरीकरण का काम पूरा हो जाएगा। स्टेशन के बाद महाप्रबंधक डीआरएम कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों के साथ बैठक की। मंडल में चल रहे कार्यों की समीक्षा की। बैठक में डीआरएम अजय नंदन, एडीआरएम एमएस मीना, सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।