Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्राडबैंड व फोन के लिए अब होगा एक ही टेलीफोन एक्सचेंज, बढ़ेगी इंटरनेट की गत‍ि, आवाज भी होगी स्पष्ट

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Sat, 13 Mar 2021 06:45 AM (IST)

    वर्तमान में ब्राडबैंड व ओएफसी से इंटरनेट का कनेक्शन जारी करने के लिए बीएसएनएल को दो एक्सचेंज का प्रयोग करना पड़ता है। एक एक्सचेंज से कॉल करने और दूसरे एक्सचेंज से इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।

    Hero Image
    थर्ड जनरेशन टेलीफोन एक्सचेंज को अपडेट किया जा रहा है।

    मुरादाबाद [प्रदीप चौरसिया]। ब्राडबैंड व फोन के लिए अब एक ही टेलीफोन एक्सचेंज से कनेक्शन मिलेगा और इंटरनेट की गति भी तेज हो जाएगी। इसके अलावा फोन की आवाज भी स्पष्ट होगी। इसके लिए थर्ड जनरेशन टेलीफोन एक्सचेंज को अपडेट किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना संक्रमण के बाद लगातार तेज गति वाले इंटरनेट की मांग बढ़ती जा रही है। घर या आफिस में इंटरनेट प्रयोग करने वाले अधिकांश उपभोक्ता ब्राडबैंड या आप्टिकल फाइबर केबिल द्वारा इंटरनेट का कनेक्शन लेते हैं। दोनों के कनेक्शन लेने पर उपभोक्ताओं को एक साथ और एक ही खर्च में इंटरनेट व कॉल करने की सुविधा उपलब्ध होती है। वर्तमान में ब्राडबैंड व ओएफसी से इंटरनेट का कनेक्शन जारी करने के लिए बीएसएनएल को दो एक्सचेंज का प्रयोग करना पड़ता है। एक एक्सचेंज से कॉल करने और दूसरे एक्सचेंज से इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। दो एक्सचेंज के मिलने से पूरी गति से इंटरनेट नहीं चल पता है और लैंडलाइन में शोर होने से स्पष्ट आवाज सुनाई नहीं देती है। बीएसएनएल आर्थिक स्थिति खराब होने के बाद भी उपभोक्ताओं को बेहतर संचार सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा है। इसके लिए थर्ड जनरेशन एक्सचेंज लगा रहा है। साथ ही इस एक्सचेंज को अपडेट भी कर रहा है। इस एक्सचेंज में कई आधुनिक सुविधा है। उसके बाद इंटरनेट व टेलीफोन का कनेक्शन एक ही एक्सचेंज से दिया जाएगा। इससे इंटरनेट निर्धारित गति से चलेगा यानी गति बढ़ जाएगी। जिससे कम खर्च वाले प्लान में अधिक गति वाले इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अलावा टेलीफोन लाइन में शोर आना बंद हो जाएगा और कॉल करने पर स्पष्ट आवाज सुनाई देगी। बता दें क‍ि मुरादाबाद जिले में बीस हजार से अधिक ब्राडबैंड व ओएफसी के माध्यम से इंटरनेट चलाने के कनेक्शन हैं। इससे अधिकांश उपभोक्ता लैंडलाइन से कॉल करते हैं। उप महाप्रबंधक बीके शर्मा ने बताया कि थर्ड जनरेशन टेलीफोन एक्सचेंज को अपडेट करने का काम लगभग पूरा हो गया है। धीरे-धीरे ब्राडबैंड व टेलीफोन का कनेक्शन एक ही एक्सचेंज से दिया जाएगा। इसके बाद इंटरनेट की गति बढ़ जाएगी और आवाज की क्वालिटी में सुधार हो जाएगा।