अब स्टेशन पर ही उपलब्ध होगी टैक्सी, मुरादाबाद जंक्शन पर पांच टैक्सी खड़ी करने की दी गई अनुमति
मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर केवल आटो रिक्शा खड़े करने की अनुमति थी। ट्रेन से आने वाले यात्री आटो रिक्शा के द्वारा शहर के अंदर तक जाते हैं। लेकिन आसपास ज ...और पढ़ें

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को अब आसानी से टैक्सी मिल जाएंगी। रेल प्रशासन ने स्टेशन परिसर में पांच टैक्सी को खड़ी करने की अनुमति दी है। इससे न सिर्फ यात्रियों को टैक्सी के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा बल्कि इससे रेलवे की भी आय बढ़ेगी। टैक्सी खड़ी करने के एवज में रेलवे को किराया मिलेगा।
मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर केवल आटो रिक्शा खड़े करने की अनुमति थी। ट्रेन से आने वाले यात्री आटो रिक्शा के द्वारा शहर के अंदर तक जाते हैं। लेकिन आसपास जाने वाले यात्रियों को टैक्सी के लिए इम्पीरियल तिराहे तक जाना पड़ता था। पर्यटन स्थल नैनीताल या रामनगर तक जाने के लिए अधिकांश यात्री ट्रेन से मुरादाबाद तक आते हैं, यहां टैक्सी नहीं मिलने के कारण आनलाइन बुक कराए गए होटल संचालक को टैक्सी भेजने का अनुरोध करते थे । उत्तराखंड से टैक्सी चालक आकर पर्यटक को ले जाते थे।
रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन परिसर में पांच टैक्सी खड़ी करने व यात्रियों को ले जाने की अनुमति दी है। प्रत्येक टैक्सी चालक से रेलवे प्रत्येक माह दो हजार तीस रुपये किराया वसूल करेगा और राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किराया में ले जाने का अनुबंध कराया गया है। इसके अलावा 11 आटो रिक्शा खड़े करने की अनुमति है, जिससे रेलवे प्रत्येक माह एक हजार दस रुपये किराया वसूल करता है। इस व्यवस्था के बाद ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों को टैक्सी खोजने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि टैक्सी की व्यवस्था करने से यात्रियों को सुविधा मिलेगी और रेलवे की आय भी बढ़ेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।