Indian Railway News: ट्रेनों की जानकारी के लिए अब लीजिए ई-टाइम टेबल बुक, सभी गाड़ियों की मिलेगी सटीक सूचना
E-Time Table Book एक अक्टूबर से रेलवे ने अखिल भारतीय समय सारणी लागू की है। समय सारणी जारी करने के साथ रेलवे आम यात्रियों के लिए समय सारणी (टाइम टेबल) बुक जारी करता है। यात्री रेलवे स्टेशन के बुक स्टाल या अन्य स्थान से समय सारणी बुक खरीदते हैं।
मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। E-Time Table Book: अब रेलवे स्टेशन के बुक स्टाल पर ट्रेनों से संबंधित जानकारी के लिए ट्रेन की समय सारणी दिखायी नहीं देगी। रेलवे ने ई-टाइम टेबल बुक जारी किया है। इसमें देश भर में चलने वाली ट्रेनों की जानकारी मिलेगी। इसका लाभ सबसे अधिक अनारक्षित एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेन की जानकारी करने वाले यात्रियों को मिलेगा।
एक अक्टूबर से रेलवे ने अखिल भारतीय समय सारणी लागू की है। समय सारणी जारी करने के साथ रेलवे आम यात्रियों के लिए समय सारणी (टाइम टेबल) बुक जारी करता है। यात्री रेलवे स्टेशन के बुक स्टाल या अन्य स्थान से समय सारणी बुक खरीदते हैं। जिसमें देश भर में चलने वाली ट्रेनों के समय की जानकारी होती है। रेलवे इस बार यात्रियों के लिए टाइम टेबल बुक जारी नहीं करेगा।
ऐसे हासिल करें टाइम टेबल बुक
टाइम टेबल बुक की जगह इस बार ‘रेलगाडि़यां-एक नजर में’ की 'ई-बुक' जारी की है। जिसे इंटरनेट के द्वारा कोई भी व्यक्ति देख सकता है और ट्रेनों की जानकारी कर सकता है। ई-बुक के लिए (www.irctc.co.in & www.irctctourism.com) लाग इन करना होगा। ई-टाइम टेबल बुक जारी करने के कारण रेलवे ने टाइम टेबल बुक प्रिंट कराने के लिए निविदा भी आमंत्रित नहीं की है।
ट्रेनों की जानकारी के लिए प्राइवेट कंपनियों के एप भी
ट्रेन से संबंधित जानकारी करने के लिए रेलवे के अलावा प्राइवेट कंपनियों के एप हैं। बिना ट्रेन नंबर की जानकारी के ही आरक्षित टिकट वाले ट्रेनों की जानकारी मिल जाती है। लेकिन अनारक्षित एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेन का नंबर ज्ञात नहीं होने पर यात्रियों को जानकारी नहीं मिल पाती है। कुछ एप हैं, जिसके द्वारा गंतव्य स्टेशन पर आने से समय से चार घंटे पहले पैसेंजर ट्रेन की जानकारी हासिल की जा सकती है।
ई-टाइम टेबल बुक की खासियत
नये स्थान पर जाने वाले यात्री को जानकारी करने के लिए स्टेशन के पूछताछ कक्ष या टाइम टेबल का सहारा लेना होता है। ई टाइम टेबल में किस स्टेशन से किस ट्रेन के बीच सफर करना चाहते हैं, इसका नाम लिखना होगा और आरक्षित, अनारक्षित एक्सप्रेस, पैसेंजर, उपनगरीय ट्रेन की जानकारी तक उपलब्ध होगी। इसके मार्ग से कौन ट्रेन किसी मार्ग होकर चलती है और किस स्टेशन पर रुकती है, इसकी तक जानकारी मिल जाएगी। सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि यात्रियों को ट्रेन संबंधित सूचना के लिए ई टाइम टेबल बुक जारी की गई है। जिसे इंटरनेट के माध्यम से देखा जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।