Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल लाइन की मरम्मत के लिए न डालें दबाव : डीआरएम

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 15 Nov 2018 02:19 PM (IST)

    रेलवे प्रशासन की ओर से रेल कर्मियों के सेफ्टी सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें सुरक्षित रेल संचालन पर चर्चा की गई।

    रेल लाइन की मरम्मत के लिए न डालें दबाव : डीआरएम

    मुरादाबाद । रेलवे प्रशासन की ओर से रेल कर्मियों के सेफ्टी सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें सुरक्षित ट्रेन संचालन पर चर्चा की गई। मंडल रेल प्रबंधक अजय कुमार सिंघल ने अधिकारियों से कहा है कि रेल लाइन की मरम्मत के लिए कर्मियों पर दबाव न डालें। इस तरह काम कराने वाले सुपरवाइजरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। संडीला की दुर्घटना के बाद रेल प्रशासन गैंगमैन, सिग्नल खलासी, गेटमैन और केबिन मैन की सेफ्टी सेमिनार डीआरएम आफिस में हुई। डीआरएम ने कहा कि ट्रेन दुर्घटना रोकने के लिए रेल लाइन की मरम्मत की जानी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन संचालन बंद होने के बाद रेलवे लाइन की करें मरम्मत

    रेलवे बोर्ड ने परिचालन विभाग को आदेश दिए हैं कि रेल लाइन की मरम्मत के लिए ट्रेन संचालन बंद होने के बाद ही इंजीनिय¨रग विभाग रेलवे लाइन की मरम्मत करे। रेल लाइन या सिग्नल की मरम्मत करते समय सुरक्षा जैकेट अवश्य पहनें, सुरक्षा उपकरण सभी कर्मियों को अवश्य उपलब्ध कराए। ताकि किसी कर्मचारी के साथ कोई घटना न होने पाए। गैंगमैन, गेटमैन और सिग्नल खलासी ने अपनी समस्याएं उठाईं। जिसे डीआरएम ने सुनने के बाद उसके समाधान का अश्वासन दिया। सेमीनार में एडीआरएम शरद श्रीवास्तव समेत सभी ब्रांच अधिकारी उपस्थित थे।

    डीआरएम ने किया औचक निरीक्षण

    मंडल रेल प्रबंधक अजय कुमार सिंघल औचक निरीक्षण करने कांठ स्टेशन पर गए। इस दौरान कुछ रेल कर्मी बिना सुरक्षा जैकेट के रेल लाइन पर काम करते हुए पाए गए। उन्होंने सुरक्षा जैकेट पहन कर काम करने का आदेश दिए। साथ ही स्टेशन पर साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर नहीं पाई गई। जिसके ठीक करने के लिए मंडल रेल प्रबंधक ने निर्देश दिया। कहा कि साफ-सफाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।