Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरे समुदाय की युवती से निकाह का कार्ड वायरल, पार्टी करने पर हंगामा Moradabad News

    आकाश ग्रीन कालोनी के गेट पर प्रदर्शन फ्लैट खाली कराने के लिए नारेबाजी। पुलिस की सुरक्षा में हुई पार्टी पुलिस ने निजी मुचलकों पर छोड़ा।

    By Narendra KumarEdited By: Updated: Sat, 15 Feb 2020 09:02 AM (IST)
    दूसरे समुदाय की युवती से निकाह का कार्ड वायरल, पार्टी करने पर हंगामा Moradabad News

    मुरादाबाद, जेएनएन। वैलेंटाइन-डे के दिन दूसरे समुदाय की युवती से निकाह करने का कार्ड ïïवायरल होने पर हिंदू  संगठन से जुड़े लोगों ने हंगामा काटा। कालोनी के गेट पर पहुंचकर प्रदर्शन शुरू किया। पुलिस ने मामले में 60 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस सुरक्षा में विवाह समारोह संपन्न हुआ। इसके बाद सभी को निजी मुचलकों पर रिहा कर दिया गया।   

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है पूरा मामला 

    थाना कांठ के सिवारा गांव निवासी युवक ने आकाश ग्रीन में रहने वाली दूसरे समुदाय की युवती से दिसबंर 2013 में निकाह कर लिया है। प्रेमी युगल कोर्ट मैरिज भी कर चुके हैैं। वैलेंटाइन डे के दिन युवती ने 70 लोगों को रामगंगा विहार स्थित रेस्टोरेंट में  पार्टी दी। शुक्रवार शाम आठ बजे पार्टी होनी थी। तैयारियां चल रही थी। इसी बीच ङ्क्षहदू संगठनों की नजर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे रिसेप्शन पार्टी के दावत के कार्ड पर पड़ गई। बजरंग दल के विभाग संयोजक शशांक यादव, गोरक्षा प्रमुख राम राजपूत समेत कई ङ्क्षहदू संगठनों के लोग होटल पहुंच गए। उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया। सूचना पर पहुंचे सिविल लाइंस के प्रभारी निरीक्षक नवल मारवाह ने ङ्क्षहदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को समझाकर शांत कर दिया। पहले ङ्क्षहदू संगठनों के कार्यकर्ता सोनकपुर स्टेडियम से पास स्थित आकाश ग्रीन सोसाइटी के मालिक से मिलने पहुंचे लेकिन, वह नहीं मिल पाए। उन्होंने फिर आकाश ग्रीन कालोनी के गेट पर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। उनकी मांग यह थी युवती और उसकी मां से फ्लैट खाली कराया जाए। सीओ सिविल लाइंस दीपक भूकर ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की। उन्होंने शिकायत देने को भी कहा लेकिन, वे नहीं माने। इस पर पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में 60 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद पुलिस ने आयोजन स्थल पर पुलिस को सुरक्षा दी। इसके बाद पार्टी संपन्न हुई। 

    सात साल पहले हो चुका है निकाह 

    एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने बताया कि निकाह सात साल पहले ही हो चुका है। शुक्रवार को तो विदाई होनी थी। पुलिस की सुरक्षा में आयोजन संपन्न हुआ। सभी को निजी मुचलकों पर छोड़ दिया गया। आकाश ग्रुप के निदेशक आकाश अग्रवाल ने बताया कि लड़की के परिवार वालों ने तीन साल पहले फ्लैट की रजिस्ट्री कराई थी। इस मामले से हमारा कोई लेना-देना नहीं है। फ्लैट के मालिक लड़की के परिवार वाले हैं।