Newborn in Bushes : मुरादाबाद में जन्‍म लेते ही झाड़ियों में फेंक दी गई बच्‍ची, रोने की आवाज सुनकर लग गई भीड़

Newborn in Bushes मुरादाबाद में समाज को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। एक बच्‍ची को जन्‍म देने वाले ही न‍िर्दयी हो गए। मझोला थाना थाने से करीब सौ कदम की दूरी पर गागन नदी पुल के किनारे झाड़ियों में एक नवजात लावार‍िस हालत में पड़ी मिली।