New year 2021 : हरिद्वार-लक्सर दोहरी रेलवे लाइन पर अगले सप्ताह से दौड़ेंगी ट्रेनें
Haridwar-Luxor Dual Railway Line इस साल गोविंद नगर और सोनकपुर पुल से गुजरने लगेंगे लोग। रोजा-सीतापुर रेल मार्ग का भी दोहरीकरण कार्य होगा पूरा। हरिद्वार-लक्सर के बीच कई सालों से दोहरीकरण का काम चल रहा है। यह अब पूरा हो चुका है।

मुरादाबाद, जेएनएन। नए साल में मुरादाबाद रेल मंडल प्रशासन बड़ा काम करने जा रहा है। पांच जनवरी से हरिद्वार दोहरी रेलवे लाइन पर ट्रेनें दौड़नी शुरू हो जाएंगी। इसके बाद हरिद्वार मार्ग पर बंद चल रहीं नियमित ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा।
मंडल रेल प्रबंधक तरुण प्रकाश ने बताया कि मुरादाबाद रेल मंडल में हरिद्वार-लक्सर के बीच कई सालों से दोहरीकरण का काम चल रहा है। चार जनवरी की रात सात बजे तक दोहरीकरण का काम पूरा कर लिया जाएगा। पांच जनवरी की सुबह कमिश्नर रेलवे आफ सेफ्टी (सीआरएस) लक्सर से हरिद्वार के बीच दोहरी रेललाइन का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद अनुमति मिलते ही पांच जनवरी की रात से लक्सर हरिद्वार मार्ग पर ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। कुंभ के दौरान देश के अधिकांश क्षेत्रों से ट्रेनें हरिद्वार आनी शुरू हो जाएंगी। बालामऊ उन्नाव रेल मार्ग विद्युतीकरण का काम जनवरी में पूरा हो जाएगा। चन्दौसी-अलीगढ़ के बीच विद्युतीकरण का काम फरवरी तक पूरा करने का लक्ष्य है। रोजा सीतापुर के बीच लाइन का दोहरीकरण चल रहा है। इसमें चार स्टेशनों तक दोहरीकरण का काम पूरा कर लिया गया है। पांच अन्य स्टेशनों के बीच दोहरीकरण अगले वित्तीय वर्ष में पूरा हो जाएगा। डीआरएम ने बताया कि मंडल में पांच स्टेशनों पर मैनुअल सिस्टम से ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इस साल उन्हें हटाकर कंप्यूटराइज्ड सिस्टम स्थापित किया जाएगा। मंडल के दस रेल फाटक के स्थान पर अंडरपास बनाए जाएंगे। छह रेल फाटकों पर इंटरकालिंग सिस्टम लगेंगे। महानगर के गोविंद नगर फुट ओवरब्रिज का निर्माण अप्रैल तक पूरा लिया जाएगा। सोनकुपर ओवरब्रिज भी अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा। हरदोई व बंथरा के पास आइबीएस सिस्टम लगेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।