मुरादाबाद में नए एसएसपी बबलू कुमार ने संभाला कार्यभार, कहा-कानून व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा
New SSP of Moradabad Bablu Kumar मुरादाबाद में बुधवार को नए एसएसपी बबलू कुमार ने पदभार संभाल लिया।पदभार ग्रहण करते ही नए एसएसपी बबलू कुमार ने अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बताया।कहा कि सबसे पहले थानों में आई शिकायतों के निस्तारण पर काम किया जाएगा।

मुरादाबाद, जेएनएन। New SSP of Moradabad Bablu Kumar : मुरादाबाद में बुधवार को नए एसएसपी बबलू कुमार ने पदभार संभाल लिया।पदभार ग्रहण करते ही नए एसएसपी बबलू कुमार ने अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बताया।कहा कि सबसे पहले थानों में आई शिकायतों के निस्तारण पर काम किया जाएगा।साथ ही कानून व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा।इसके अलावा साइबर क्राइम को कंट्रोल किया जाएगा।
सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार का स्थानांतरण हो गया था। शासन ने उनके स्थान पर 2009 बैच के आईपीएस अफसर बबलू कुमार को मुरादाबाद का एसएसपी के पद पर स्थानांतरण किया था। बुधवार को नवांगत एसएसपी ने कार्यालय पहुचकर कार्यभार ग्रहण किया। अभी तक वह एसएसपी एटीएस के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को मजबूत करके रखा जाएगा। थाना में शिकायतों का निस्तारण सौ फीसद हो इस पर काम किया जाएगा। इसके साथ ही साइबर क्राइम को कंट्रोल करने पर फोकस रहेगा।
डीआइजी ने शासकीय अधिवक्ता और पैरोकार को सम्मानित किया : पुलिस लाइन में डीआइजी शलभ माथुर ने शासकीय अधिवक्ताओं के साथ ही पैरोकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। डीआइजी ने बताया कि अपराधियों को समय पर सजा कराने वाले शासकीय अधिवक्ताओं के कार्यों की समीक्षा की गई। इसके साथ ही बेहतर कार्य करने वालों शासकीय अधिवक्ताओं के साथ ही पुलिस के पैरोकारों को सम्मानित किया गया।
पुलिस के नाम पर हड़पे 20 हजार रुपये : पुलिस ने नाम पर पीड़ित से हड़पे बीस हजार रुपए। पीड़ित ने रुपए वापस दिलाने को लेकर एसएसपी को दिया प्रार्थना पत्र। एसएसपी ने पाकबड़ा पुलिस को जांच कर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। संभल जनपद के थाना असमोली क्षेत्र के गांव सैदपुर जयराम निवासी मेहंदी हसन ने एसएसपी के समक्ष पेश होकर बताया कि उनकी पुत्री शमीम जहां का विवाह पाकबड़ा के हाशमपुर चौराहा निवासी फरमूद अली के साथ किया था। लगभग तीन माह पहले शमीम जहां का सास-ससुर से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।
शमीम जहां ने पाकबड़ा पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया था। थाने पर ही पाकबड़ा के समाथल गांव निवासी राहत अली मिल गया। राहत अली ने महिला शमीम जहां को झांसे में लेकर कहा कि बीस हजार रुपए लेकर मेडिकल कराकर मुकदमा दर्ज कराने का आश्वासन दिया। पीड़ित शमीम जहां ने राहत अली को बीस हजार रुपए दे दिए। लेकिन पैसे लेने के बाद आरोपित राहत अली ने कोई मदद नही की। और बाद में पैसे वापस करने से भी इन्कार कर दिया। पीड़ित ने इस मामले में एसएसपी से शिकायत की है। एसएसपी ने पाकबड़ा पुलिस को जांच कर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।