Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अखिलेश यादव के लिए नई चुनौती, मुरादाबाद सीट पर फिर छिड़ा घमासान; सपा सांसद एसटी हसन ने कर दिया बड़ा एलान

    Updated: Sun, 14 Apr 2024 12:01 PM (IST)

    Lok Sabha Election 2024 समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव आज मुरादाबाद लोकसभा सीट पर सपा-कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी रुचि वीरा सिंह के लिए चुनाव प्रचार करने आ रहे हैं। एसटी हसन की मौजूदगी को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। मुरादाबाद सांसद ने कहा- मैं अखिलेश यादव के सम्मान में वहां पर जाऊंगा लेकिन पार्टी प्रत्याशी रुचि वीरा सिंह के लिए चुनाव प्रचार नहीं करुंगा।

    Hero Image
    अखिलेश यादव के लिए नई चुनौती, सपा सांसद एसटी हसन ने कर दिया बड़ा एलान

    एएनआई, मुरादाबाद। (Lok Sabha Election 2024) समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव आज मुरादाबाद लोकसभा सीट पर सपा-कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी रुचि वीरा सिंह के लिए चुनाव प्रचार करने आ रहे हैं। मंच पर संभल से पूर्व मंत्री अकीलुर्रहमान खां, जुगल किशोर वाल्मीकि मौजूद रहेंगे लेकिन मौजूदा सांसद एसटी हसन की मौजूदगी को लेकर केवल कयास ही लगाए जा रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुरादाबाद सांसद एसटी हसन ने कहा- मैं अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के सम्मान में वहां पर जाऊंगा लेकिन पार्टी प्रत्याशी रुचि वीरा सिंह के लिए चुनाव प्रचार नहीं करुंगा। लोग निराश हैं, अगर मैं प्रचार करुंगा तो उन्हें फिर से निराशा होगी।

    रुचि वीरा के समर्थन में जनसभा करने आ रहे अखिलेश यादव

    रविवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव जीआइसी मैदान में मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र की प्रत्याशी रुचि वीरा के समर्थन में जनसभा करने के लिए आ रहे हैं। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। करीब बीस हजार लोगों को जनसभा में बुलाने का लक्ष्य रखा गया है। भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी जिले के पांचों विधायकों को दी गई है।

    जसनभा के लिए पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के कड़़े इंतजाम किए हैं। राजकीय इंटर कालेज के आसपास मुस्लिम बाहुल क्षेत्र है। यहां जनसभा करने का मकसद मुस्लिम मतदाताओं को एकजुट करना है। जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव शनिवार को पूरे दिन कार्यक्रम की तैयारी में जुटे रहे।

    सपा प्रत्याशी के चुनाव का मैनेजमेंट देख रहे खुशनूद अली ने भी अपनी टीम के साथ जनसभा स्थल देखा। मंच में बैठने वाले लोगों के नाम तय हो गए हैं। पांचों विधायकों के अलावा प्रत्याशी एवं संगठन के लोग मंच पर रहेंगे। संभल से पूर्व मंत्री अकीलुर्रहमान खां, जुगल किशोर वाल्मीकि को भी मंच पर स्थान मिलेगा।

    जनसभा की तैयारी देखने के लिए शनिवार को पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने निरीक्षण किया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि दोपहर 12:25 बजे जीआइसी के मैदान पहुंचेंगे। जनसभा को संबोधित करके वह दोपहर 1:30 बजे तक रहेंगे। सांसद डा. एसटी हसन को राजी करके सपा मुखिया अखिलेश यादव के साथ मंच पर बुलाया जा सकता है।

    इसे भी पढ़ें: रायबरेली सीट पर भाजपा-कांग्रेस किसे देगी टिकट, वरुण-प्रियंका के अलावा इन नामों पर चर्चा तेज