Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rampur News: आजम खां के इशारे पर तोड़ी गई नवाब हामिद अली खां की प्रतिमा, पूर्व मंत्री नवेद मियां ने लगाए गंभीर आरोप

    By Vivek BajpaiEdited By:
    Updated: Wed, 14 Sep 2022 09:15 AM (IST)

    Nawab Hamid Ali Khan statue Broken Latest Update तहरीर में पूर्व मंत्री ने कहा है कि उनके दादा नवाब रजा अली खां रामपुर रियासत के अंतिम शासक थे जो नवाब हामिद अली खां के पुत्र थे। नवाब हामिद अली खां की प्रतिमा फोटो चुंगी पार्क में लगी थी।

    Hero Image
    Naved Mian made serious allegations against Azam Khan: पूर्व मंत्री नवेद मियां और विधायक आजम खां। जागरण आर्काइव

    रामपुर, जागरण संवाददाता। Naved Mian made serious allegations against Azam Khan:  हाईवे पर फोटो चुंगी पार्क में लगी नवाब हामिद अली खां की प्रतिमा किसी ने तोड़ दी। इस मामले में पूर्व मंत्री व नवाब काजिम अली खां नवेद मियां (Naved Mian) ने पार्क में जाकर मौके पर निरीक्षण किया। बाद में सिविल लाइंस कोतवाली पहुंचे और प्रतिमा तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए तहरीर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तहरीर में पूर्व मंत्री ने कहा है कि उनके दादा नवाब रजा अली खां रामपुर रियासत के अंतिम शासक थे, जो नवाब हामिद अली खां के पुत्र थे। नवाब हामिद अली खां की प्रतिमा फोटो चुंगी पार्क में लगी थी, जिसे तीन दिन पूर्व असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया। उन्होंने प्रतिमा का निरीक्षण किया। प्रतिमा की तलवार, सिर पर सजा ताज, गले में माेतियों की माला आदि को क्षतिग्रस्त किया गया है।

    उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसा सपा से जुड़े असामाजिक तत्वों द्वारा किया गया है, क्योंकि शहर विधायक आजम खां (Azam Khan) और उनके विधायक बेटे अब्दुल्ला (Abdullah Azam) लगातार नवाबों के खिलाफ टिप्पणी करते हैं। आजम खां द्वारा सार्वजनिक मंचों से लोगों को नवाब खानदान को जान व माल का नुकसान पहुंचाने के लिए उकसाया जाता है। सपा सरकार में मंत्री रहते आजम खां ने नवाबों द्वारा बनवाए गेट समेत अन्य ऐतिहासिक स्थल तुड़वा दिए थे।

    अब नवाब हामिद अली खां की मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया जाना भी इसी का हिस्सा है। नवाब हामिद अली खां की मूर्ति रामपुर की धरोहर है। यह राजकीय संपत्ति और सम्मान गौरव की प्रतीक है, इसलिए इसे नुकसान पहुंचाना गंभीर अपराध है। इस मामले में सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी लव सिरोही ने बताया कि शिकायत मिली है। जांच कराई जा रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner