सेना में विशेष पहचान का प्रतीक नहीं है मूंछ, दाढ़ी रखने के ये हैं नियम Moradabad News
वायुसेना में दाढ़ी और मूंछ रखने के नियम काफी सख्त है। दाढ़ी और मूंछ रखने से पहले इसकी जानकारी कमांडिंग अफसर को देनी पड़ती है।
मुरादाबाद (रितेश द्विवेदी)। भारतीय सेना में दाढ़ी और मूंछ रखने वाले अफसरों और सैनिक की कोई अलग से पहचान दर्ज नहीं की जाती है। न ही ऐसे लोगों की कोई गिनती की जाती है। दरअसल पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के एफ-16 विमान को गिराने के बाद विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की मूंछ की चर्चा पूरे विश्व में हुई थी। ङ्क्षहदुस्तान में अभिनंदन की तरह मूंछ रखने का क्रेज युवाओं के सिर चढ़कर बोलने लगा था। सेना में सैनिकों और अफसरों के दाढ़ी और मूंछ रखने के नियम और कानून के संबंध में आरटीआइ के जरिए सवाल पूछे गए थे। आरटीआइ के सवालों का जवाब भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर एवं जनसूचना अधिकारी सुनील कुमार ओझा ने दिया। कहा भारतीय वायु सेना में दाढ़ी और मूंछ रखने वाले अफसरों की कोई अलग से गिनती नहीं होती है। मूंछ रखना भी अफसरों और सैनिकों की विशेष पहचान का कोई नियम भी नहीं है। इसके साथ ही बताया कि भारतीय वायु सेना में दाढ़ी या मूंछ रखने वाले अफसरों और सैनिकों को कोई अलग से भत्ता भी नहीं दिया जाता है।
बिना मूंछ के नहीं रख सकते दाढ़ी
वायुसेना में दाढ़ी और मूंछ रखने के नियम काफी सख्त है। दाढ़ी और मूंछ रखने से पहले इसकी जानकारी कमांडिंग अफसर को देनी पड़ती है। वायुसेना के नियमों के अनुसार बिना मूंछ के कोई दाढ़ी नहीं रख सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।