इस गांव में वाल्मीकि समाज के लोगों के बाल नहीं काटते मुस्लिम नाई, जानिए क्या है वजह Moradabad News
थानाध्यक्ष दीपक कुमार मलिक ने बताया है कि अब गांव में बिना भेदभाव के सभी लोगों के बाल काटे जाएंगे और सेविंग की जाएगी। दोनों पक्षों ने लिखित में समझौता ...और पढ़ें

मुरादाबाद। भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव पीपलसाना में वाल्मीकि समाज के बाल काटने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि निकट के ही गांव गनीमत नगर में भी ऐसा ही एक मामला सामना आ गया। यहां भी मुस्लिम नाइयों ने वाल्मीकि समाज के लोगों के बाल काटने से मना कर दिया। एएसपी के संज्ञान में मामला आया तो उनके आदेश पर थाने में दोनों पक्षों को बुलाकर समझौता करा दिया गया।
शुक्रवार को वाल्मीकि समाज के सुरेश कुमार, महिपाल सिंह, सूरजपाल, अमन कुमार, राजारा, रोहित, कुलदीप, सुरेश, किशनलाल, श्रीपाल आदि ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक को शिकायती पत्र देकर गांव गनीमत नगर में बाल काटने और शेविंग की दुकानें कर रहे मुस्लिमों नाईयों पर बाल काटने और शेविंग न करने का आरोप लगाकर कार्रवाई करने की मांग की। ग्रामीणों का कहना था कि गांव में मुस्लिम नाई बाल नहीं काटते। इसकी वजह से उन्हें बाल कटवाने एवं शेविंग कराने के लिए मुरादाबाद और काशीपुर आदि दूर-दराज के जगहों पर जाना पड़ता है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए तो पुलिस में हड़कंप मच गया। थाना पुलिस ने देर शाम को दोनों पक्षों के लोगों को थाने में बुलाकर समझौता करा दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।