मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना गरीब प्रतिभाशाली बच्चों के लिए वरदान साबित होगी : एल. वेंक्टेश्वर लू
जागरण संवाददाता मुरादाबाद सोमवार को मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत पंचायत भवन सभागार में

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद: सोमवार को मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत पंचायत भवन सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी, लखनऊ के महानिदेशक एल. वेंक्टेश्वर लू ने कहा कि ऐसे छात्र-छात्राएं जो संसाधनों एवं मार्गदर्शन की कमी से सफल नहीं हो पाते उनको सरकार ने ऊपर उठाने का कार्य किया है। निजी क्षेत्र में प्रशिक्षण व्यवस्थाओं में संसाधनों की कमी से ग्रामीण क्षेत्र के निर्बल आय के परिवारों के बच्चे प्रतिभावान, मेधावी व लगनशील एवं परिश्रमी होते हुए भी इन परीक्षाओं की गुणवत्तापरक तैयारी नहीं कर पाते थे, जिससे इनकी प्रतिभाओं का समुचित निखार नहीं हो पाता है। समाज भी इनकी सेवाओं से वंचित रह जाता है। प्रदेश में सिविल सेवा, जेईई, नीट, एनडीए आदि की कोचिग कराने की व्यवस्था की है। सरकार की यह व्यवस्था गरीब परिवार के प्रतिभाशाली बच्चों के लिए वरदान साबित होगी।
उन्होंने कहा कि देश के सभी युवाओं के मार्गदर्शन के लिए राजकीय क्षेत्र में भी परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्रों की स्थापना हो, जिससे प्रदेश के लाखों प्रतिभावान युवा पूर्ण विश्वास व तैयारी के साथ व सीमित संसाधनों मे भी प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग ले सकेगें। कॉलेजों के प्राचार्य एवं प्रवक्ताओं से कहा कि आपके मार्गदर्शन में बच्चे जिस एक्जाम के लिए तैयारी कर रहे हैं, उसमें सफल होने के लिए किस प्रकार की तैयारी करनी चाहिए। बच्चों को मार्गदर्शन एवं गाइड करें। उन्होंने कहा कि जनपद में इस योजना के अन्तर्गत चयनित स्कूलों के अलावा भी अन्य कालेजों के अध्यापक भी सहयोग कर सकते हैं। समाज में हर व्यक्ति का आचरण महत्वपूर्ण है। कर्म का उद्देश्य यही है कि स्वयं का भी तथा दूसरों का भी भला हो। अच्छा कार्य करने से मनुष्य को सुख की अनुभूति प्राप्त होती है। सुख को जितने लोग समझते हैं, वह समाज उतना ही अच्छा एवं प्रगतिशील होगा। जीवन को सफल बनाने के लिए पूरे मनोयोग से कार्य कर अपने दायित्व का निर्वहन करें। मंडलायुक्त वीरेन्द्र कुमार सिंह ने कार्यशाला में बताया कि प्रदेश में दूसरी कार्यशाला मुरादाबाद में हुई है। उन्होंने बताया कि छात्रों को नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान किए मंडल मुख्यालय पर हिन्दू डिग्री कॉलेज मुरादाबाद, राजकीय पॉलीटेक्निक (महिला) मुरादाबाद केजीके डिग्री कॉलेज मुरादाबाद का चयन किया गया है। योजना को सफल बनाने मे हर सम्भव प्रयास किये जाएंगे।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि यह बहुत महत्वपूर्ण योजना है। यह देखा जाता था कि हमारे प्रतिभावान छात्र-छात्राएं शहरों में संचालित कोचिग संस्थानों में प्रवेश से वंचित रह जाते थे। सरकार ऐसे छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के नि:शुल्क कोचिग व ई- लर्निंग प्लेट फार्म की सुविधा उपलब्ध करा रही है।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद वर्धन, अपर आयुक्त प्रशासन बीएन यादव, सिटी मजिस्ट्रेट महेंद्र पाल सिंह, उप जिलाधिकारी सदर प्रेरणा सिंह, सहायक नगर आयुक्त गम्भीर सिंह, प्राचार्य हिदू कॉलेज डा. बीबी सिंह, प्राचार्य केजीके डिग्री कालेज, उप निदेशक समाज कल्याण सरोज प्रसाद, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।