डीआरएम से मिलीं बदायूं सांसद संघमित्रा मौर्य, लखनऊ व दिल्ली के लिए ट्रेन चलाने की मांग
मुरादाबाद, जेएनएन: बदायूं सांसद संघमित्रा मौर्य सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक से मिलीं और रेलवे के विका

मुरादाबाद, जेएनएन: बदायूं सांसद संघमित्रा मौर्य सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक से मिलीं और रेलवे के विकास पर चर्चा की। उन्होंने बदायूं से दिल्ली व लखनऊ के लिए ट्रेन चलाने व रेल फाटकों पर पुल बनाने की मांग की।
बदायूं सांसद संघमित्रा मौर्य के डीआरएम तरुण प्रकाश से मिलने की सूचना के बाद वाणिज्य विभाग की टीम सक्रिय हो गई और बदायूं लोकसभा क्षेत्र में मुरादाबाद रेल मंडल के आने वाले स्टेशन आदि की फाइल तैयार की। शाम को सांसद डीआरएम से मिलने पहुंचीं। उन्होंने मुरादाबाद-चन्दौसी-बरेली-अलीगढ़ मार्ग पर विद्युतीकरण को लेकर चर्चा की। डीआरएम ने बताया कि मुरादाबाद-चन्दौसी-बरेली मार्ग पर विद्युतीकरण का काम पूरा हो गया है और इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन चलाई जा रही है। चन्दौसी-अलीगढ़ रेल मार्ग पर विद्युतीकरण का काम तेजी से हो रहा है। इस रेल मार्ग के दोहरीकरण के लिए भी बजट जारी कर दिया गया है।
सांसद ने कहा कि बिसौली के पास रेल फाटक संख्या 20सी, 57सी को बंदकर अंडर पास और चन्दौसी के पास रेल फाटक संख्या 36बी पर ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जाए। डीआरएम ने बताया कि अंडर पास के लिए बजट मिला है। चन्दौसी के पास ओवर ब्रिज बनाने का प्रस्ताव मुख्यालय भेज दिया जाएगा। सांसद ने गाड़ी संख्या 14319 महाकाल एक्सप्रेस का बबराला स्टेशन पर ठहराव करने, बदायूं से नई दिल्ली और लखनऊ के लिए बरेली होकर ट्रेन चलाने की मांग की। डीआरएम ने कहा कि दोनों का प्रस्ताव बनाकर उत्तर रेलवे मुख्यालय भेज दिया जाएगा। इस दौरान प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा व अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।