Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुरादाबाद में एक हजार से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की होगी भर्ती, देखें योग्‍यता और आयु सीमा

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Fri, 05 Feb 2021 08:11 AM (IST)

    Moradabad Anganwadi Worker-Assistant Recruitment मुरादाबाद की बेरोजगार मह‍िलाओं के ल‍िए राहत भरी खबर है। जल्‍द ही ज‍िले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहाय‍िकाओं की भर्ती की जाएगी। व‍िभाग की ओर से इसकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

    Hero Image
    गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली मह‍िलाओं को वरीयता दी जाएगी।

    मुरादाबाद, जेएनएन। Moradabad Anganwadi Worker-Assistant Recruitment। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पद पर नियुक्ति की राह देखने वाली महिलाओं के लिए खुशखबरी है। जिले में एक हजार से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। चयन समिति के गठन के बाद इसी सप्ताह रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे जाएंगे। इसके बाद आरक्षण तय होकर मेरिट के हिसाब से भर्ती होनी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएम राकेश कुमार सिंह को छह सदस्यीय चयन समिति का गठन करना है। चयन के समय कम से कम चार सदस्यों का होना आवश्यक होगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुपमा शांडिल्य ने बताया कि अपर मुख्य सचिव एस राधा चौहान का आदेश मिला है। उन्होंने बाल विकास परियोजना कार्यक्रम के अंतर्गत आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के अलावा सहायिकाओं की मानदेय के आधार नियुक्त करने को कहा है। हमने नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिलाधिकारी के चयन समिति बनाते ही नियुक्ति आवेदन मांगे जाएंगे। नियुक्ति के लिए यह शर्त होगी क‍ि आवेदन करने वाली उसी ग्राम और वार्ड की रहने वाली हों, जहां के लिए न‍ियुक्ति चाहती हैंं। एक से अधिक आवेदकों से आने पर मेरिट के आधार पर न‍ियुक्ति होगी। इसमें हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और स्नातक के अंकों पर विचार होगा। नियुक्ति के दौरान आरक्षण व्यवस्था का पूरी तरह से पालन होगा। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले आवेदकों का चयन प्रथम वरीयता के आधार पर होना है। इसके लिए सक्षम अधिकारी का प्रमाण पत्र आवेदन करने वाली को देना होगा। 62 वर्ष की आयु पूरी होते ही सेवा समाप्त हो जाएगी। यदि किसी गांव या वार्ड में पात्र आवेदक नहीं मिले तो आसपास से मांगे जाएंगे।

    ये है शैक्षिक योग्यता

    आंगनबाड़ी व मिनी केंद्र की कार्यकर्ता के लिए हाईस्कूल पास होना जरूरी है। सहायिकाओं के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता पांचवीं पास होनी चाहिए।

    आयु सीमा

    आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के पद के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 साल से अधिकतम 45 साल होनी चाहिए। सहायिका से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर चयन को अधिकतम आयु 50 वर्ष है।

    इन पदों पर होगी है नियुक्ति

    आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-500

    सहायिका- 580 

    comedy show banner