मुकदमे की पैरवी करने पर पति ने दिया तीन तलाक, पुलिस ने किया मामला दर्ज
कांठ में एक विवाहिता ने पति पर तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। शाहीन नामक महिला का कहना है कि 2022 में मुतालिब से उनका निकाह हुआ था जो दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा था। महिला ने पहले भी दहेज का मुकदमा दर्ज कराया था। 4 सितंबर को अमरोहा के मजार पर पति ने उसे तीन तलाक दे दिया।

संवाद सहयोगी, कांठ । दहेज की मांग को लेकर चल रहे मुकदमे में पैरवी करने पर विवाहिता ने पति पर तीन तलाक देने का मामला दर्ज कराया है। मुहल्ला ईदगाह नई बस्ती निवासी शाहीन ने बताया कि 2022 को मुतालिब के साथ उनका निकाह हुआ था।
आरोप है कि दहेज की मांग को लेकर मुतालिब परेशान करने लगे। 10 मई 2024 को मुतालिब, सलीम, शर्मिला, जैनब, नईम आदि के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया था।
मजार जाने पर दिया तीन तलाक
विवाहिता का आरोप है कि 4 सितंबर को वह जब विलायत के मजार अमरोहा गई थी, वहां उसके पति ने तीन बार तलाक कहकर रिश्ता खत्म कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।