Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moradabad Accident: मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर भीषण हादसा, चाचा-भतीजे की मौत; एक ही परिवार में दो मौतों से मचा कोहराम

    Updated: Sun, 25 May 2025 02:47 PM (IST)

    मुरादाबाद-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसे में चाचा-भतीजे की मौत हो गई। मोहम्मद इब्राहीमपुर के सरफराज और सैफ अली शादी से लौट रहे थे तभी नीमरी फतेहपुर के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। सरफराज की मौके पर ही मौत हो गई सैफ अली ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। दोनों की मौत से गांव में शोक की लहर है और परिवार में मातम छाया है।

    Hero Image
    सड़क हादसे के मृत दोनों युवकों की फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। मुरादाबाद-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में चाचा-भतीजे की जान चली गई। हादसा उस वक्त हुआ जब मोहम्मद इब्राहीमपुर गांव निवासी सरफराज पुत्र मिददन और उसका भतीजा सैफ अली पुत्र हाशिम एक शादी समारोह से लौट रहे थे। सुबह लगभग 6:30 बजे नीमरी फतेहपुर गांव के पास किसी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और फरार हो गया। हादसे के बाद दोनों सड़क पर गंभीर रूप से घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को तत्काल सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने सरफराज को मृत घोषित कर दिया, जबकि सैफ अली की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन वहां उपचार के दौरान उसकी भी मृत्यु हो गई।

    मुहम्मद इब्राहिमपुर गांव निवासी सरफराज वेल्डिंग मिस्त्री था और उसका भतीजा सैफ अली बाइक मैकेनिक के रूप में काम करता था। सरफराज अपने पीछे छह विवाहित बहनें, बड़ा भाई सरताज और मां जहरा को छोड़ गया है, जबकि सैफ अली की मां राबिया, चार विवाहित बहनें और बड़ा भाई फैज अली हैं।

    एक ही परिवार के दो युवकों की मौत से मातम पसरा

    एक ही परिवार के दो युवकों की असमय मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों के अनुसार इसी हाईवे पर 21 मई को अमरपुरकाशी के पास दो छात्राओं की भी सड़क हादसे में मौत हो गई थी। बार-बार हो रही घटनाओं के चलते स्थानीय लोग प्रशासन से सड़क सुरक्षा के ठोस इंतजाम की मांग कर रहे हैं।