Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moradabad Crime: 20 किलो 900 ग्राम गांजे के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, करीब 10 लाख रुपये है गांजे की कीमत

    Updated: Thu, 27 Nov 2025 03:36 PM (IST)

    मुरादाबाद पुलिस ने 20 किलो 900 ग्राम गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए गांजे की अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपये है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

    Hero Image

    प्रतीकात्मक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। जीआरपी ने रेलवे सुरक्षा बल के साथ संयुक्त चेकिंग के दौरान दो अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। टीम ने प्लेटफॉर्म पर संदिग्धों की तलाशी के दौरान दोनों को 20 किलो 900 ग्राम गांजे के साथ पकड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान फजलू खां (54) निवासी किस्मत कारला, जिला कूचबिहार (पश्चिम बंगाल) और खलीदा बानो (40) निवासी टंकागस, जिला कूचबिहार (पश्चिम बंगाल) के रूप में हुई है।

    उनके पास से दो पिट्ठू बैग बरामद किए गए, जिनमें क्रमशः 10.400 किग्रा. और 10.500 किग्रा. गांजा मिला। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत करीब दस लाख रुपये बताई गई है।

    यह भी पढ़ें- SIR: इस तारीख तक भरकर बीएलओ को दे दें गणना प्रपत्र, वरना कट जाएगा नाम