UP News: दवा खाने से महिला प्रशिक्षु की हालत बिगड़ी, निकली गर्भवती; गर्भपात के लिए खाई थी गोली
मुरादाबाद के एक प्रशिक्षण केंद्र में एक महिला प्रशिक्षु आरक्षी ने गर्भपात की दवा खा ली जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। उसे ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशिक्षण शुरू होने से पहले प्रेग्नेंसी जांच न होने से यह स्थिति उत्पन्न हुई। नियमानुसार गर्भवती पाए जाने पर महिला को प्रशिक्षण से रोक दिया जाता है और बच्चे के जन्म के बाद प्रशिक्षण कराया जाता है।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। मुरादाबाद के एक प्रशिक्षण केंद्र पर दस दिन पहले प्रशिक्षण लेने पहुंची एक महिला प्रशिक्षु आरक्षी गर्भवती थी। प्रशिक्षण में बाधा डाल रहे गर्भ को गिराने के लिए महिला प्रशिक्षु ने बुधवार रात दवाई खा ली।
देर रात महिला प्रशिक्षु को अधिक रक्तस्राव होने लगा। जानकारी के बाद अधिकारियों ने उसे महिला जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि कोई भी अधिकारी इस मामले में बोलने के लिए तैयार नहीं है।
जब भी यूपी पुलिस कोई महिला किसी भी पद पर भर्ती होती है तो प्रशिक्षण शुरू होते ही उनकी प्रेग्नेंसी जांच कराई जाती है, लेकिन मुरादाबाद के प्रशिक्षण केंद्र में अभी तक प्रेग्नेंसी जांच नहीं कराई गई थी।
हालांकि, अब महिला प्रशिक्षु आरक्षियों को संकेत मिलने शुरू हो गए कि उनका प्रेग्नेंसी टेस्ट होगा, जिसके बाद उसने बुधवार रात करीब 10 बजे गर्भपात करने की दवाई खाई और उसकी हालत बिगड़ी।
नियमानुसार, प्रशिक्षण के लिए जब महिला प्रशिक्षु आरक्षी पहुंचती है और उनका प्रेग्नेंसी टेस्ट कराया जाता है तो अगर कोई महिला गर्भवती मिलती है तो उसे प्रशिक्षण से रोक दिया जाता है। जब वह बच्चे को जन्म दे देती है और पूरी तरह स्वस्थ हो जाती है तो उसके बाद उसका प्रशिक्षण कराया जाता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।