Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moradabad: खेलने के दौरान ट्रैक्टर की चपेट में आई 3 साल की मासूम, गंभीर हालत में किया रेफर, इलाज के दौरान मौत

    By Jagran NewsEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Tue, 18 Apr 2023 10:39 PM (IST)

    हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने मासूम को बाहर के लिए रेफर कर दिया। परिजन मासूम बच्ची को उत्तराखंड के हॉस्पिटल में ले गए लेकिन यहां इलाज के दौरान मासूम बच्ची ने दम तोड़ दिया। मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।

    Hero Image
    मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।

    मुरादाबाद, जागरण टीम। घर के बाहर खेल रही तीन वर्ष की मासूम अचानक ट्रैक्टर की चपेट में आ गई। ट्रैक्टर की चपेट में आकर मासूम बुरी तरह घायल हो गई, जिसे नगर के ही चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने मासूम को बाहर के लिए रेफर कर दिया। परिजन मासूम बच्ची को उत्तराखंड के हॉस्पिटल में ले गए, लेकिन यहां इलाज के दौरान मासूम बच्ची ने दम तोड़ दिया। मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला नगर के मोहल्ला चाऊपुरा का है। चाऊपुरा में पूर्व चेयरमैन रघुवीर सिंह आर्य का पुत्र ट्रैक्टर से अपने खेत से आ रहा था  कि तभी मोहल्ला चाऊपुरा के ही निवासी मोहम्मद आजाद की तीन वर्षीय पुत्री काबिया नूर घर के पास खेल रही थी। अचानक वह ट्रैक्टर की चपेट में आ गई, जिससे उसके सिर में गहरी चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल होकर गई और बुरी तरह लहुलुहान हो गई। 

    सूचना पर पहुंचे परिजन मासूम बच्ची को उठाकर उपचार के लिए नगर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां हालत नाजुक देख डॉक्टर के द्वारा बच्ची को बाहर के लिए रेफर कर दिया। परिजन काबिया नूर को उत्तराखंड स्थित एक अस्पताल में ले गए, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। 

    मासूम बच्ची की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मासूम की मौत से उसकी मां का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है, जिसके बाद शाम को मासूम काबिया नूर को गमगीन माहौल में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। अचानक हुई इस घटना से पूरा मोहल्ला गमगीन है।