Moradabad News: कार के आगे बाइक खड़ी करने के विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस फोर्स तैनात
मुरादाबाद में कार के आगे बाइक खड़ी करने को लेकर विवाद में दुकानदार आरिफ की पीटकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि पहले उनके बेटे फाजिल को पीटा गया फिर दुकान पर बैठे आरिफ पर लाठी-डंडों से हमला किया गया। पुलिस ने सात आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर दो को हिरासत में ले लिया है। इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात है।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। कार के आगे बाइक खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में दुकानदार आरिफ की पीटकर हत्या कर दी। आरोपित ने पहले उनके बेटे फाजिल को पीटा। उसके बाद दुकान पर बैठे आरिफ पर लाठी-डंडों से हमला किया। सात आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर दो आरोपितों को हिरासत में लिया है। तनाव के मद्देनजर मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है।
कपड़ों की सिलाई करने वाले आरिफ की मकान के नीचे ही दुकान है। नया गांव में उनका दूसरा मकान है। रविवार शाम आरिफ का बेटा फाजिल अपनी कार से दूसरे मकान में जा रहा था। मुस्लिम के बेटे असिस ने उसकी कार के सामने बाइक खड़ी कर दी। कहने के बावजूद बाइक नहीं हटाई तो दोनों में विवाद हो गया।
मारपीट हुई तो आसपास के लोगों ने दोनों को समझा बुझाकर भेज दिया। करीब एक घंटे बाद असिस अपने स्वजन साजिद, आसिफ, आदिल, कैफ, मुस्लिम और मुख्तयार उर्फ मुखिया के साथ आरिफ की दुकान पर पहुंचा और मारपीट शुरू कर दी। आसपास के लोग पहुंचे तो आरोपित भाग गए। स्वजन घायल को जिला अस्पताल में लेकर पहुंचे। हायर सेंटर में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि मारपीट होने पर आरिफ की मृत्यु हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।